24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के नक्शे से गुम हो गया डिस्टिलरी तालाब

रांची : ये तीन तसवीरें रांची के डिस्टिलरी तालाब की हैं. पहली तसवीर वर्ष 2004 की है, जो उपग्रह से ली गयी है. इसमें तालाब पानी से लबालब दिख रहा है. तालाब का आकार काफी बड़ा है और आसपास किसी तरह का निर्माण नहीं दिख रहा है. वहीं, दूसरी तसवीर डिस्टिलरी तालाब का मौजूदा हालात […]

रांची : ये तीन तसवीरें रांची के डिस्टिलरी तालाब की हैं. पहली तसवीर वर्ष 2004 की है, जो उपग्रह से ली गयी है. इसमें तालाब पानी से लबालब दिख रहा है. तालाब का आकार काफी बड़ा है और आसपास किसी तरह का निर्माण नहीं दिख रहा है. वहीं, दूसरी तसवीर डिस्टिलरी तालाब का मौजूदा हालात बयां कर रही है. वर्ष 2017 में उपग्रह से ली गयी इस तसवीर में डिस्टिलरी तालाब पूरी तरह सूख चुका है.

इसकी जगह पर एक बड़ा सा खाली मैदान दिख रहा है, जिसमें रांची नगर निगम ने जीर्णोद्धार के नाम पर एक पानी का हौदा बनवा दिया है. वहीं, तालाब के चारों तरफ अतिक्रमण हो चुका है. प्रभात खबर यह बताने की कोशिश कर रहा है कि अतिक्रमण और कब्जे की वजह से डिस्टिलरी तालाब अपना अस्तित्व खो चुका है.

तीसरी तसवीर इस तालाब की मौजूदा स्थिति बता रही है. जब हाइकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया था, तब हाइकोर्ट में दायर शपथ पत्र में रांची नगर निगम ने बताया था कि यहां किसी तरह का तालाब नहीं था. वहीं, जब इस तालाब के सौंदर्यीकरण अौर जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास हुआ तो इसके शिलापट्ट पर निगम की अोर से ही इस जगह का नाम ‘डिस्टिलरी तालाब’ लिखा गया है. तालाब के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार की योजना पर डेढ़ साल से काम चल रहा है, लेकिन रफ्तार इतनी धीमी है कि यहां दो अधूरे नालों के अलावा अब तक कुछ भी नहीं बना है.
हमने जल स्रोतों को नहीं बचाया, तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगी राजधानी : नीतीश प्रियदर्शी
भूगर्भशास्त्री नीतीश प्रियदर्शी कहते हैं कि विकास का एेसा रूप एक दिन विनाश ले आयेगा. अगर हमने जल स्त्रोतों को नहीं बचाया, तो आनेवाले समय में राजधानी की जनता बूंद-बूंद पानी को तरसेगी. वे कहते हैं कि किसी भी प्रकार के विकास कार्य में प्रकृति के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. जिस प्रकार डिस्टिलरी तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, उससे यह पूरी तरह से नष्ट ही हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें