Advertisement
घरेलू कामगार रखने पर देना पड़ सकता है टैक्स
रांची: राज्य में घरेलू कामगार रखने के लिए अब सरकार को टैक्स चुकाना होगा. इसके लिए कानूनी प्रावधान तैयार किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास का मानना है कि घरेलू कामगार रखनेवाले उनके लिए टैक्स चुका सकते हैं. श्री दास के निर्देश पर घरेलू कामगारों की सेवा लेने पर टैक्स लगाने की योजना बनायी […]
रांची: राज्य में घरेलू कामगार रखने के लिए अब सरकार को टैक्स चुकाना होगा. इसके लिए कानूनी प्रावधान तैयार किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास का मानना है कि घरेलू कामगार रखनेवाले उनके लिए टैक्स चुका सकते हैं.
श्री दास के निर्देश पर घरेलू कामगारों की सेवा लेने पर टैक्स लगाने की योजना बनायी जा रही है. अधिकारियों को इसके लिए अन्य राज्यों में लागू की गयी नियमावलियों का अध्ययन करने को कहा गया है. देश के विभिन्न राज्यों से घरेलू कामगारों से संबंधित प्रावधान मंगाये जा रहे हैं.
बनेगा फंड
घरेलू कामगारों पर लगाया गया टैक्स उनके उत्थान पर ही खर्च किया जायेगा. टैक्स की राशि से मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के घरेलू कामगारों की स्थिति सुधारने के लिए फंड बनाना चाहते हैं. इस फंड का इस्तेमाल घरेलू कामगारों के कल्याण पर किया जायेगा. घरेलू कामगार असंगठित क्षेत्र के मजदूर है. इस वजह से इनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.
अभी क्या है प्रावधान
राज्य में अभी घरेलू कामगार रखने पर किसी तरह का टैक्स का प्रावधान नहीं है. घरेलू कामगारों को छोड़ कर अन्य सेवाओं के लिए कामगार रखने पर सर्विस टैक्स देने का नियम है. परंतु सर्विस टैक्स केंद्र सरकार का कानून है. इसमें राज्य सरकार परिवर्तन नहीं कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement