रांची में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए न्यूनतम आधा एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जाये और भवन का निर्माण सुनिश्चित कराया जाये़ प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुशील केरकेट्टा, फादर एफ्रेम बाअ:, योताम कुल्लू, चंद्रकिशोर केरकेट्टा, मंगल कुल्लू, जोगी खड़िया, वासुदेव भगत, राजेश खड़िया, मतियस कुल्लू, निकोलस किड़ो, फादर जॉन डुंगडुंग व अन्य शामिल थे़
Advertisement
खड़िया साहित्य समिति ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, राज्यपाल को समस्याओं से कराया गया अवगत
रांची. खड़िया साहित्य समिति ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंप कर खड़िया जनजाति की समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की़ सोमवार को सौंपे गये इस नौ सूत्री ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कुछ वर्षों से खड़िया जनजाति के लोगों की जमीन की खरीद-बिक्री और उसका निबंधन नहीं हो […]
रांची. खड़िया साहित्य समिति ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंप कर खड़िया जनजाति की समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की़ सोमवार को सौंपे गये इस नौ सूत्री ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कुछ वर्षों से खड़िया जनजाति के लोगों की जमीन की खरीद-बिक्री और उसका निबंधन नहीं हो रहा है़ यह खड़िया जनजाति के लोगों के साथ अन्याय है़.
मांग की गयी कि खड़िया भाषा की पढ़ाई राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों व प्रशिक्षण संस्थाओं में करायी जाये और इसके लिए शिक्षक नियुक्त किये जाये़ं सिमडेगा कॉलेज का नामकरण शहीद तेलंगा खड़िया के नाम पर हो़ गुमला जिले के चंदाली, सोसो व नीमटोली स्थित तेलंगा खड़िया के समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाये़ रांची कॉलेज का नाम किसी आदिवासी शहीद या आदिवासी बुद्धिजीवी के नाम पर होना चाहिए़ सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन पर रोक लगायी जाये़ प्रतियोगी व प्रोन्नति परीक्षाओं में खड़िया भाषा को शामिल किया जाये़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement