Advertisement
भाषा अकादमी का गठन जल्द करे सरकार : मो कमाल खान
रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से उर्दू, बांग्ला, उड़िया, संताली और गुरुमुखी के लिए एक या अलग-अलग भाषा अकादमी के गठन, उर्दू, बांग्ला व उड़िया की कक्षा एक से 12 तक के रिक्त सृजित पदों पर बहाली और गुरु गोविंद सिंह की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की अनुशंसा की है़ यह […]
रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से उर्दू, बांग्ला, उड़िया, संताली और गुरुमुखी के लिए एक या अलग-अलग भाषा अकादमी के गठन, उर्दू, बांग्ला व उड़िया की कक्षा एक से 12 तक के रिक्त सृजित पदों पर बहाली और गुरु गोविंद सिंह की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की अनुशंसा की है़ यह जानकारी आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान व अन्य सदस्यों ने आयोग कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी़ उन्होंने बताया कि पुनर्गठित आयोग की पहली बैठक कल्याण मंत्री लुईस मरांडी के कार्यालय में हुई़.
हर तीन महीने में करेंगे समीक्षा बैठक :अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हर तीन महीने में राज्य के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी़ साथ ही हर तीन महीने में जिलों में भी जाकर समीक्षा होगी़ अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2017- 2018 में कब्रिस्तानों की घेराबंदी के लिए अतिरिक्त सात करोड़ (पूर्व में 23 करोड़), व्यावसायिक शिक्षा के लिए तीन करोड़, कियोस्क निर्माण के लिए 1़ 80 करोड़, छात्रावासों की विभिन्न सामग्रियों के लिए एक करोड़, अल्पसंख्यक छात्रावासों के रखरखाव के लिए दो करोड़, छात्रावास निर्माण के लिए दो करोड़ तथा आवासीय छात्रावास के लिए 20 लाख रुपये के अंशदान का प्रावधान किया गया है़.
शेख भिखारी के गांव का स्कूल होगा उत्क्रमित
कमाल खान ने बताया कि अमर शहीद शेख भिखारी के गांव के स्कूल को उत्क्रमित कर आठवीं कक्षा तक किया जायेगा़ वहां स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की पहल होगी़ अायोग द्वारा विद्यार्थियों को सही तरीके से छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की जानकारी दी जायेगी़ कौशल विकास कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ने का प्रयास होगा़ राज्य सरकार ने जैन को अल्पसंख्यक धर्म अधिसूचित किया है़ यह अधिसूचना जिलों को भेजी जायेगी, ताकि छात्रवृत्ति आदि में कठिनाई न हो़ मौके पर उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, आशीष षाड़ंगी, गुरदीप सिंह राजा, सदस्य नुसरत जहां, सचिव मो नेसार भी मौजूद थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement