24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इपीएफ-सीएमपीएफ विलय का प्रस्ताव रद्द हो

रांची: ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑन कोल एग्रीमेंट (जेबीसीसीअाइ)-10 की सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में मजदूर यूनियनों ने सरकार से इपीएफ और सीएमपीएफ के विलय के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की. यूनियन सदस्यों ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन मंगलवार तक सरकार के स्तर से इसकी घोषणा करायें. वर्तमान स्थिति में वेतन […]

रांची: ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑन कोल एग्रीमेंट (जेबीसीसीअाइ)-10 की सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में मजदूर यूनियनों ने सरकार से इपीएफ और सीएमपीएफ के विलय के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की. यूनियन सदस्यों ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन मंगलवार तक सरकार के स्तर से इसकी घोषणा करायें.


वर्तमान स्थिति में वेतन समझौता संबंधी बात को आगे बढ़ाना संभव नहीं लग रहा है. बैठक में कोल माइंस पेंशन स्कीम में भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया. ठेका मजूदरों को मिलनेवाली सुविधा व वेतन पर भी प्रबंधन को बात रखने को कहा गया.
मृत ठेका कर्मी के परिजनों को भी पांच लाख
बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या ने जानकारी दी कि अब काम के दौरान घटना में मृत होनेवाले ठेकाकर्मियों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इस पर सहमति बन चुकी है. श्री भट्टाचार्या ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलनेवाली चिकित्सा सुविधा पर उप समिति की रिपोर्ट को सैद्धांतिक रूप से मान लिया गया है. इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. कोल इंडिया चेयरमैन ने कहा कि इपीएफ और सीएमपीएफ के विलय, कोल माइंस पेंशन स्कीम और कोयला कर्मियों के वेतन समझौते का मामला सरकार के स्तर से सुलझना है. इस मामले पर सरकार से बात की जायेगी.
कौन-कौन थे बैठक में
बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन एस भट्टाचार्या, निदेशक वित्त , निदेशक तकनीकी कोल इंडिया शेखर शरण, सीसीएल व बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसइसीएल, एमसीएल, एनसीएल के सीएमडी, एनसीएल व इसीएल के निदेशक कार्मिक , एससीसीएल के निदेशक कार्मिक. यूनियन सदस्य : नाथू लाल पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सिंघा, उमाशंकर सिंह (सभी एचएमएस), डॉ बीके राय, प्रदीप कुमार दत्ता, ब्रजेंद्र कुमार राय व वाइएन सिंह (सभी बीएमएस), रमेंद्र कुमार, वी सीतारमैय्या व आरसी सिंह (सभी एटक), डीडी रामानंदन, बन्ना गोपाल चौधरी व एम नरसिंह राव (सीटू)अलटरनेट सदस्य : एचएमएस- रियाज अहमद, राघवन रघुनंदन, शिवकांत पांडेय व राजेश कुमार सिंह. बीएमएस-बिंदेश्वर प्रसाद, ए श्रीनिवास राव, लत्ती जगमोहन व लक्षमण चंद्रा. एटक-लखन लाल महतो, अशोक कुमार दुबे व हरिद्वार सिंह. सीटू-एचएस बागे, जेएस सोढ़ी व मानस कुमार चटर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें