Advertisement
डिस्टिलरी पुल के पास दो तालाब बनायेगा निगम
रांची : रांची नगर निगम डिस्टिलरी पुल के समीप दाे तालाब का निर्माण करायेगा. तालाब निर्माण को लेकर डीपीआर बनाया गया है. 17 मई को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में तालाब निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर इसके निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. तालाब निर्माण के साथ ही यहां पुल के बगल […]
रांची : रांची नगर निगम डिस्टिलरी पुल के समीप दाे तालाब का निर्माण करायेगा. तालाब निर्माण को लेकर डीपीआर बनाया गया है. 17 मई को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में तालाब निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर इसके निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. तालाब निर्माण के साथ ही यहां पुल के बगल में अंडरग्राउंड मीट व मछली मार्केट का निर्माण किया जायेगा. निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय की मानें, तो इस मार्केट के निर्माण में साढ़े छह करोड़ की राशि खर्च होगी.
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा डिस्टिलरी : रांची नगर निगम द्वारा डिस्टिलरी तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की योजना है. इसके तहत पुल के उत्तरी छोर पर पार्क का निर्माण किया जा रहा है. यहां एक आर्टिफिशियल तालाब का भी निर्माण कर लिया गया है. सौंदर्यीकरण कार्य के तहत यहां फूल-पौधे लगाने सहित पाथ वे व कैफेटेरिया का निर्माण किये जाने की भी योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement