25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों ने जाना, कैसे जांची जाती है पेट्रोल-डीजल की शुद्धता

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का जांचें और भरें अभियान शुरू रांची : सेटेलाइट कॉलोनी स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर में शनिवार को झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने ग्राहक जागरूकता अभियान जांचें और भरें की शुरुआत की. इस दौरान तेल लेने आये ग्राहकों को माप-तोल विभाग द्वारा सत्यापित पांच लीटर के क्रोनिकल केन में […]

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का जांचें और भरें अभियान शुरू
रांची : सेटेलाइट कॉलोनी स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर में शनिवार को झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने ग्राहक जागरूकता अभियान जांचें और भरें की शुरुआत की. इस दौरान तेल लेने आये ग्राहकों को माप-तोल विभाग द्वारा सत्यापित पांच लीटर के क्रोनिकल केन में पेट्रोल माप कर दिखाया गया. बताया गया कि पांच लीटर में 25 मिली लीटर +/- का होना मान्य है. उन्हें पेट्रोल-डीजल की शुद्धता जांचने के बारे में भी बताया गया.
बताया गया कि पेट्रोल की दो बूंद पंप में रखे फिल्टर पेपर में डालें. दो मिनट के बाद पेट्रोल वाष्पित होकर उड़ जायेगा. अगर वहां पर कोई दाग नहीं दिखेगा, तो पेट्रोल शुद्ध है.
यदि दाग रह जाये, तो तेल में मिलावट है. यह भी बताया गया कि घनत्व की जांच कर पेट्रोल व डीजल की शुद्धता की जांच की जा सकती है. घनत्व जार में पेट्रोल या डीजल लेकर हाइड्रो मीटर एवं थर्मामीटर से रीडिंग लेकर घनत्व चार्ट से मिलान कर पंप के रिकॉर्ड में लिखे घनत्व से मिलान कर लें, यदि घनत्व 15 डिग्री पर +/- 3 केजी/एम 3 है, तो वह शुद्ध तेल है. यदि लिमिट से ज्यादा है, तो तेल न लें और ऑयल कंपनी के अधिकारी से संपर्क करें. पंप में शुद्धता जांचने के सारे उपकरण मौजूद रहते हैं. अशोक सिंह ने कहा कि ग्राहकों में विश्वास पैदा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ग्राहक डेमो देख कर संतुष्ट हुए.
झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के पीपीएस बीरेंदर कुमार भी सारी प्रक्रिया देख कर संतुष्ट हुए. यह अभियान शहर के अन्य पंपों में भी हर दिन चलाया जायेगा. मौके पर इंडियन ऑयल के अधिकारी एसडीआरएसएम श्यामल देव नाथ, प्रतीक तालुकदार, प्रताप कुमार, प्रमोद कुमार, सुदीप तिग्गा डीलर्स राजहंस मिश्रा आदि थे.
नीरज भट्टाचार्य, विनोद रंजन, सुरेंद्र राय, प्रवीण चौधरी, डॉ नरेंद्र, मानस सिन्हा, प्रशांत, गौतम घोष, अनिल सिंह, बसंत कुजूर, निपुण, राहुल जायसवाल, विवेक समेत अन्य डीलर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें