28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में अपराधियों का मनोबल बढ़ा

रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली है कि पिछले कुछ दिनों में मांडर, पिठोरिया व बुढ़मू इलाके में अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे व्यवसायी व आम लोग दहशत में हैं. बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर लोग आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी […]

रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली है कि पिछले कुछ दिनों में मांडर, पिठोरिया व बुढ़मू इलाके में अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे व्यवसायी व आम लोग दहशत में हैं. बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर लोग आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी और संबंधित थाना क्षेत्र के डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
जारी आदेश में एसएसपी ने लिखा है कि 21 अप्रैल को मांडर थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 72 हजार रुपये, पिठोरिया थाना क्षेत्र के साेसो में तीन बाइक सवार अपराधियों ने नीरज भगत की दुकान से 30 हजार व तीन मोबाइल तथा 24 अप्रैल को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के इटहे पुल के समीप से अपराधियों ने 78,277 रुपये व टैब लूट लिया था. सभी मामलों में पुलिस केस दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों के नहीं पकड़े जाने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इसी तरह मांडर थाना क्षेत्र में सकरा गांव निवासी एक छात्रा की हत्या कर दी गयी थी. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मांडर से पहुंचे ग्रामीणों ने 24 अप्रैल को समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया था.
ग्रामीण इलाके में हुई घटनाएं
30 अप्रैल 2017: रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड तितला के पास अपराधियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी.
तीन मई 2017: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के समीप किराना दुकानदार जगदीश प्रसाद की गोली मार कर हत्या. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले.
तीन मई 2017: कांके कॉलेज के समीप सेवानिवृत्त ब्लॉक ऑफिसर से दो बाइक सवार अपराधी 20 हजार छीन कर भाग निकले. वहीं दूसरी ओर नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी से एक महिला से अपराधियों ने चेन छीन लूट ली.
चार मई 2017: बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरगी गांव में अपराधियों ने जेसीबी और ट्रेक्टर को आग के हवाले कर भाग निकले.
शहर में हुई घटनाएं
31 मार्च 2017: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित ज्वेलरी दुकान में घुस कर अपराधियों ने जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल की गोली मार हत्या कर दी.
18 अप्रैल 2017: खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज के समीप स्क्रैप व्यवसायी सुरेंद्र जायसवाल को गोली मार कर दो बाइक सवार अपराधी भाग निकले.
21 अप्रैल 2017: चुटिया थाना क्षेत्र के गोसाइटोली चौक के समीप अपराधी, विहिप नेता बाबूलाल ठाकुर की सिर में गोली मार कर भाग निकले.
26 अप्रैल 2017: डोरंडा थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली में अपराधियों ने आकाश जायसवाल नामक युवक को गोली मार भाग निकले.
दो मई 2017: बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक चिकित्सक की क्लिनिक में घुस कर अपराधियों ने 90 हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूट ली.
तीन मई 2017: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के समीप मल्ले उर्फ आजाद को अपराधी गोली मार भाग निकले.
तीन मई 2017: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में दो बाइक सवार अपराधी बुजुर्ग महिला से 62 हजार छीने भाग निकले.
तीन मई 2017: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर और मुजाहिद नगर में अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगी और भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें