24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों-मूलवासियों के हित में तेज किया जायेगा संघर्ष : डॉ करमा

रांची : एनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, जमाबंदी व लैंड बैंक कानून, वर्तमान स्थानीयता नीति और आदिवासी व मूलवासी समाज के हितों से छेड़छाड़ के खिलाफ झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा, मांझी परगना महाल, कोल्हान, मानकी–मुंडा संघ, संथाल बैसी, राजी पाड़हा संगठन, रांची, लोहरदगा व लातेहार, खूंटी सहित विभिन्न संगठन एकजुट होकर संघर्ष तेज करेंगे़ यह जानकारी […]

रांची : एनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, जमाबंदी व लैंड बैंक कानून, वर्तमान स्थानीयता नीति और आदिवासी व मूलवासी समाज के हितों से छेड़छाड़ के खिलाफ झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा, मांझी परगना महाल, कोल्हान, मानकी–मुंडा संघ, संथाल बैसी, राजी पाड़हा संगठन, रांची, लोहरदगा व लातेहार, खूंटी सहित विभिन्न संगठन एकजुट होकर संघर्ष तेज करेंगे़
यह जानकारी डॉ करमा उरांव, देव कुमार धान, प्रेमशाही मुंडा, प्रफुल्ल लिंडा, दिनेश उरांव, उमेश लोहरा, राईमनी मुंडा, सुखनाथ लोहरा व अन्य ने होटल गंगा आश्रम में दी़ उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है. सीएम को मुख्य अतिथि बनाने का विरोध करेंगेअपने भावी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि 10 मई को पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को राजनगर व बहरागोड़ा में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है़ वहां मांझी परगनैत, महाल, मानकी मुंडा संघ, झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा व अन्य संगठनों द्वारा विरोध किया जायेगा़ आदिवासी-मूलवासी हित से जुड़े सवालों पर 13 मई को राजभवन मार्च और विराट सभा का आयोजन होगा़
भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को बलिदान दिवस के रूप में मनायेंगे़ सायको में शहीद हुए अब्राहम मुंडू की प्रतिमा स्थापित की जायेगी़ 14 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान में क्रांति दिवस सह महारैली का आयोजन करेंगे़
सरकार से मांग की गयी कि केंद्रीय विश्वविद्यालय ब्रांबे में शिल्पी हेमरोम के साथ यौन शोषण हुआ है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाये मीट–मुर्गे व मछली कारोबारियों की हालत दयनीय है, उनके कारोबार पर पाबंदी हटायी जाये़
आर-पार की लड़ाई का समय : बंधु
रांची. झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि रघुवर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है. गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट को जमीन देने के खिलाफ 18 मई को पूरे राज्य में चक्का जाम किया जायेगा. 16 मई मशाल जुलूस निकाल कर आंदोलन की ताकत दिखायी जायेगी. श्री तिर्की पार्टी कार्यालय में आयोजित रांची महानगर इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में आंदोलन की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गयी. तय किया गया कि गरीबों की भूमि किसी हाल में छीनने नहीं दी जायेगी. इस अवसर पर राजीव रंजन मिश्र, शोभा यादव, उत्तम यादव, संपत्ति देवी, मुजीब कुरैशी, शिवा कच्छप सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें