Advertisement
कब चालू होगा सदर अस्पताल, तिथि बताये सरकार : हाइकोर्ट
स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी मामला वर्ष 2012 में नवनिर्मित सदर अस्पताल को चालू कराने का रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को नवनिर्मित सदर अस्पताल को चालू कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. चीफ जस्टिस […]
स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश
मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी
मामला वर्ष 2012 में नवनिर्मित सदर अस्पताल को चालू कराने का
रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को नवनिर्मित सदर अस्पताल को चालू कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने सरकार से पूछा कि सदर अस्पताल कब से चालू होगा. चालू करने की क्या तिथि तय की गयी है. यदि तिथि नहीं तय की गयी है, तो तय कर कोर्ट को अवगत कराया जाये.
अस्पताल को चालू करने के लिए क्या कदम उठाया गया है, उससे संबंधित जानकारी स्टेटस रिपोर्ट के माध्यम से दाखिल करने का निर्देश दिया गया. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि निर्धारित की है.
इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से बताया गया कि वर्ष 2012 से सदर अस्पताल का नया भवन बन कर तैयार है. करोड़ों की लागत से निर्मित अस्पताल का भवन खंडहर बनता जा रहा है. भवन की देखरेख भी ठीक से नहीं की गयी. अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अस्पताल शुरू करने की बात कही थी. शुरू में 200 बेड का अस्पताल शुरू किया जायेगा. अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी ज्योति शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर सदर अस्पताल को चालू कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement