Advertisement
लापुंग से सटे गुमला व खूंटी की सीमा पर अभियान शुरू
रांची : लापुंग में पीएलएफआइ उग्रवादी तिलकेश्वर उर्फ राजेश गोप के दस्ता के साथ मौजूद होने की सूचना पर पुलिस ने अभियान शुरू किया गया. अभियान में लापुंग से सटे गुमला जिले के इलाके और खूंटी जिला के कर्रा को शामिल किया गया है. अभियान की शुरुआत गुरुवार से रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश […]
रांची : लापुंग में पीएलएफआइ उग्रवादी तिलकेश्वर उर्फ राजेश गोप के दस्ता के साथ मौजूद होने की सूचना पर पुलिस ने अभियान शुरू किया गया. अभियान में लापुंग से सटे गुमला जिले के इलाके और खूंटी जिला के कर्रा को शामिल किया गया है.
अभियान की शुरुआत गुरुवार से रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में की गयी है. ग्रामीण एसपी व एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसपी ने स्मॉल एक्शन टीम (सैट) का गठन किया है. ग्रामीण एसपी ने स्वयं गुरुवार को लापुंग इलाके का भ्रमण कर स्थानीय थाना और अभियान में लगे जवानों को ब्रीफ किया. इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुछ दिन पूर्व तिलकेश्वर गोप के गुमला इलाके में होने की सूचना मिली थी, लेकिन वर्तमान में उसे लापुंग के एक जंगल में होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार वह इलाके में चल रहे विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से लेवी की मांग कर रहा है. लेवी नहीं देने पर वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए अभियान की शुरुआत की गयी है. खूंटी और गुमला जिले के सीमावर्ती इलाकों में अभियान की शुरुआत इसलिए की गयी है, क्योंकि जब किसी उग्रवादी के खिलाफ लापुंग में अभियान चलाया जाता है, जब वह गुमला या खूंटी जिले की ओर भाग निकलता है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में पीएलएफआइ के उग्रवादी विवेक उर्फ मैन गोप के खिलाफ लापुंग मेें अभियान शुरू किया गया था. तब पुलिस को यह सूचना मिली थी कि वह इलाके में ठेकेदारों से लेवी की मांग कर रहा है. विवेक के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान भी खूंटी और गुमला इलाके के सीमावर्ती क्षेत्रों को शामिल किया गया था, लेकिन अभियान के बाद विवेक पुलिस से बच कर निकलने में सफल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement