Advertisement
कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू
रांची : प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ 15 मई तक सदस्यता अभियान पूरा करने का निर्देश दिया गया है़ इधर, केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरा करने के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारी (पीआरओ) और सह राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को मनोनीत कर दिया है़ इनकी देख-रेख में […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ 15 मई तक सदस्यता अभियान पूरा करने का निर्देश दिया गया है़ इधर, केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरा करने के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारी (पीआरओ) और सह राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को मनोनीत कर दिया है़ इनकी देख-रेख में राज्य में सांगठनिक चुनाव संपन्न कराये जायेंगे़
प्रदेश महासचिव आलोक कुमार दुबे ने बताया कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन रामचंद्रम मुल्लापल्ली ने झारखंड में छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद चंद्रदास महंत को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी (पीआरओ) एवं आंध्र प्रदेश के जुडसन वाई व दिल्ली के नरेश कुमार को सह राज्य निर्वाचन पदाधिकारी (एपीआरओ) मनोनीत किया है़
श्री दुबे ने बताया कि जल्द ही राज्य में सदस्यता संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी़ सभी जिलाध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, सांसद – विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मोरचा संगठनों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपील की गयी है कि निर्धारित में तिथि सदस्यता अभियान से जुड़ी रिपोर्ट सौंप दे़
श्री दुबे ने बताया कि राज्य निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रदास महंत झारखंड का दौरा कर संगठनात्मक चुनाव से संबंधित समीक्षा करेंगे़ उल्लेखनीय है कि पंचायत, वार्ड से लेकर जिला स्तर तक सांगठनिक प्रक्रिया चलेगी़ प्रखंड और जिला में चुनाव के बाद राज्य स्तर पर चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement