Advertisement
90 दिनों की तैयारी में झारखंड का सबसे साफ शहर बना चास
रांची/चास : चास झारखंड का सबसे साफ शहर है. स्वच्छ सर्वेक्षण में इस शहर को देश भर में 41वां स्थान मिला है. जबकि इस्ट इंडिया जोन के दो लाख आबादी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल हुआ. इसके लिए चास नगर निगम की ओर से विशेष तैयारी की गयी थी. निगम ने सफलता के लिए 90 […]
रांची/चास : चास झारखंड का सबसे साफ शहर है. स्वच्छ सर्वेक्षण में इस शहर को देश भर में 41वां स्थान मिला है. जबकि इस्ट इंडिया जोन के दो लाख आबादी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल हुआ.
इसके लिए चास नगर निगम की ओर से विशेष तैयारी की गयी थी. निगम ने सफलता के लिए 90 दिन का अथक प्रयास किया. अधिकारी से कर्मचारी तक दिन रात मेहनत कर रहे थे. 100 से अधिक अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाये गये थे. सफाई के लिए तीन शिफ्ट में काम किया गया. हर 500 मीटर की दूरी पर डस्टबिन लगाया गया. खास कर कॉमर्शियल क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान दिया गया. इस पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च किये गये. बड़ी संख्या में चास के लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर स्वच्छता एप डाउनलोड किया. क्षेत्र के गंदे स्थान का फोटो स्नैप कर एप में डालते थे, जिस पर नगर निगम टीम तत्काल उक्त स्थान की सफाई कराती थी.
प्रदेश का पहला ओडीएफ नगर निगम बना चास : खुले में शौच से मुक्त शहरी क्षेत्र के रूप में चास की घोषणा मार्च में की गयी थी. नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर शौचालय लगाने के साथ-साथ सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था. इसके बाद दो करोड़ इनामी राशि देने की घोषणा नगर विकास मंत्रालय झारखंड सरकार की ओर से की गयी थी.
खुले में शौच से निजात पाने के लिए आधा दर्जन से अधिक चिह्नित जगहों पर धारा 133 लगायी गयी. इसके बाद इन क्षेत्र में शौच करने पर कारावास के साथ अर्थदंड का भी प्रावधान था. इसका असर भी क्षेत्र में दिखा. सर्वे में सफल होने के लिए निगम ने बेसिक की ओर ध्यान दिया. इस दौरान विभिन्न वार्ड के 5032 घर में शौचालय का निर्माण किया गया. सार्वजनिक क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए 20 मॉड्यूलर यूरिनल का निर्माण किया गया. छह सामुदायिक शौचालय का जीर्णोद्धार किया गया. क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने के लिए कचरा वाहक को जीपीएस से जोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement