23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी से मांगी थी रंगदारी, तीन गिरफ्तार

रांची. कोतवाली पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधी आनंद वर्मा (सरना टोली मोरहाबादी), सुभाष चौधरी (शिवशक्ति नगर, किशोरगंज) व राहुल वर्मा (जनता फ्लैट हरमू हाउसिंग कॉलोनी) शामिल हैं. तीनों ने अपर बाजार स्थित रंगीला मार्ट और श्रद्धानंद रोड के मोबाइल व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी. इनके पास से रंगदारी में प्रयुक्त […]

रांची. कोतवाली पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधी आनंद वर्मा (सरना टोली मोरहाबादी), सुभाष चौधरी (शिवशक्ति नगर, किशोरगंज) व राहुल वर्मा (जनता फ्लैट हरमू हाउसिंग कॉलोनी) शामिल हैं. तीनों ने अपर बाजार स्थित रंगीला मार्ट और श्रद्धानंद रोड के मोबाइल व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी.

इनके पास से रंगदारी में प्रयुक्त छह मोबाइल व सात सीम कार्ड बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी अनूप बिरथरे में बताया कि सुभाष चौधरी प्यादा टोली निवासी सुभाष सिंह की हत्या के मामले में 2007 को जेल भी जा चुका है. जेल से निकलने के बाद उसने मोतीलाल नामक व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी. इनकी गिरफ्तारी डीएसपी दीपक अंबष्ट की मॉनिटरिंग में हुई. छापेमारी में कोतवाली थानेदार अरविंद सिन्हा, सुखदेवनगर थाना प्रभारी रणधीर कुमार व सदर थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा शामिल थे.

दवा लूटकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास गत तीन मार्च की शाम सात बजे धनबाद,रांची व जमशेदपुर से आ रहे दवा को पांच अपराधियों ने कैंची मार कर व रिवाल्वर का भय दिखा कर लूट लिया था. इसमें शामिल पांच अपराधी सोनू वर्मा, राजू प्रसाद केसरी, विक्की कुमार, चंदन साहू व प्रकाश चौधरी शामिल थे. सभी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से सात प्लास्टिक के बोरे में छोटा-छोटा काटरून, दवा से भरा पांच बड़ा काटरून व कांड में प्रयुक्त ऑटो (जेएच01ए-9827) को जब्त किया गया है. दवाओं की कीमत करीब आठ लाख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें