Advertisement
वक्फ बोर्ड नहीं निभा रहा है जिम्मेदारियां, बरखास्त हो
नियम के खिलाफ अंजुमन को काम करने दे रहा है वक्फ बोर्ड रांची : झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के रवैये पर विभिन्न मुसलिम संगठनों ने आक्रोश जताया है़ बुधवार को होटल बागबान में मो फैजी ने कहा कि झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड अपनी जिम्मेवारियों का पालन नहीं कर रहा है़ अंजुमन इसलामिया की […]
नियम के खिलाफ अंजुमन को काम करने दे रहा है वक्फ बोर्ड
रांची : झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के रवैये पर विभिन्न मुसलिम संगठनों ने आक्रोश जताया है़ बुधवार को होटल बागबान में मो फैजी ने कहा कि झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड अपनी जिम्मेवारियों का पालन नहीं कर रहा है़
अंजुमन इसलामिया की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल सितंबर 2016 में पूरा हो चुका है़ वक्फ बोर्ड ने उसे 31 दिसंबर तक बतौर एड-हॉक काम करने की अनुमति भी दी, जबकि वक्फ अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.
उधर, 31 दिसंबर की अवधि भी समाप्त हो चुकी है़ अब कोई अनुमोदित कमेटी नहीं है़ दूसरी तरह, वक्फ बोर्ड ने वर्तमान कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बावजूद उसे शोकॉज नोटिस जारी किया, जिसका जवाब देने के लिए उसे 30 दिनों का समय दिया और अब वह समय सीमा भी समाप्त हो गयी है़
इस शो कॉज के खिलाफ वर्तमान कमेटी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है़ संभावना है कि आने वाली बैठक में ‘मामला न्यायालय में है’ की बात कह अंजुमन पर किसी कार्रवाई से बचने का प्रयास किया जायेगा़
वक्फ बोर्ड ईमानदारी और कानूनसम्मत तरीके से काम करे अन्यथा राज्य सरकार से मांग करेंगे कि वक्फ बोर्ड को वक्फ अधिनियम 1995 ( संशोधन 2013 ) की धारा 99 के तहत बर्खास्त करे़ वक्फ अधिनियम की धारा 63 में यह प्रावधान है कि कार्यकाल समाप्त होने, कमेटी के विवादास्पद होने पर या ऐसी स्थिति में, जब इसका चुनाव तुरंत संभव नहीं, राज्य सरकार इसके संचालन के लिए किसी व्यक्ति को नियुक्त कर सकती है़ अंजुमन इसलामिया को अपने कार्यकाल के तीन-साढ़े तीन करोड़ रुपये की आय-व्यय का ब्योरा देना चाहिए़
आजम अहमद ने कहा कि पांच मई को होनेवाली वक्फ बोर्ड की बैठक में अंजुमन इसलामिया अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करे़ यदि उस बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो मुख्यमंत्री से मिल कर वक्फ बोर्ड को समाप्त कराने की मांग करेंगे़ वक्फ बोर्ड के सीइओ ने अंजुमन के किसी फैसले पर कभी सवाल नहीं उठाया है़
अकीलुर रहमान ने कहा कि अंजुमन इसलामिया पूरे राज्य के मुसलमानों की नुमाइंदगी करता है़ इसलिए वक्फ बोर्ड यथाशीघ्र और पारदर्शी तरीके से अंजुमन इसलामिया का चुनाव कराये़ मौके पर कैसर इमाम, मो जावेद, फैयाज इदरीसी भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement