Advertisement
आठ कस्तूरबा स्कूल को एक-एक लाख
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 20 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय बाल समागम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले नौ स्कूलों को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. परिषद के निदेशक मुकेश कुमार ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय पंडरा के प्राचार्य अशोक प्रसाद सिंह समेत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय अनगड़ा, कांके, चान्हो, मांडर, बुढ़मू, बेड़ो, […]
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 20 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय बाल समागम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले नौ स्कूलों को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. परिषद के निदेशक मुकेश कुमार ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय पंडरा के प्राचार्य अशोक प्रसाद सिंह समेत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय अनगड़ा, कांके, चान्हो, मांडर, बुढ़मू, बेड़ो, ओरमांझी और तमाड़ के प्राचार्य को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि संबंधितड्राफ्ट दिया.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्रा रुचि कुमारी को 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन के लिए सहायता राशि और चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्राफी दी गयी.
मध्य विद्यालय की तरफ से समारोह में गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया. विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम को आकर्षक बैंड डिस्पले के लिए यह पुरस्कार दिया गया. परियोजना निदेशक ने सभी को बधाई दी. मौके पर प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement