रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित पारस अपार्टमेंट में रहनेवाले आदित्य कुमार(29) ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक का शव कमरे की छत से हुक के सहारे दुपट्टा से लटका हुआ था. घटना की सूचना दोपहर तीन बजे पुलिस को मिली. जांच के क्रम में युवक के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. अपार्टमेंट के आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि आदित्य कुमार की चार महीने पूर्व ही शादी हुई थी.
पुलिस के अनुसार आदित्य कुमार सिंह मोड़ के आसपास कॉल सेंटर चलाने का काम करता था. आदित्य की आत्महत्या के कारण का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. पुलिस के अनुसार आदित्य कमरे में अकेला था. उसका छोटा भाई बेंगलुरु में रहता है. आदित्य के पिता अपने छोटे बेटे से मिलने बेंगलुरु गये थे. उन्हें घटना की सूचना दे गयी है. उनके आने पर पुलिस बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. अभी घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. आदित्य के एक रिश्तेदार को घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसे आदित्य के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.