Advertisement
पिठोरिया घाटी बस दुर्घटना मामला : भगत उरांव ने परिवार के साथ गांव छोड़ा
रांची : नगड़ी से भगत उरांव सहित उसके परिवार के सभी सदस्यों ने गांव छोड़ दिया है. उसके घर में ताला लटका हुआ है. भगत उरांव के गांव छोड़ने की वजह को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि उसने खुद ही गांव छोड़ दिया है. वहीं कुछ […]
रांची : नगड़ी से भगत उरांव सहित उसके परिवार के सभी सदस्यों ने गांव छोड़ दिया है. उसके घर में ताला लटका हुआ है. भगत उरांव के गांव छोड़ने की वजह को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.
कुछ लोगों का कहना है कि उसने खुद ही गांव छोड़ दिया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भगत उरांव के परिवार के सदस्यों ने किसी अंधविश्वास के कारण दबाव में आकर गांव छोड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिठोरिया घाटी में हुई बस दुर्घटना को लेकर लेकर रविवार को गांव में बैठक होनी है. भगत उरांव और उसके परिवार के सदस्यों को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है, लेकिन इसके पहले वे कहीं चले गये. भगत उरांव और उसके परिवार के सदस्य कहां गये हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
उल्लेखनीय है कि नगड़ी गांव से भगत उरांव की बारात रामगढ़ जाने के लिए 23 अप्रैल को निकली थी. इसी क्रम में बस पिठोरिया घाठी में पलट गयी. हादसे में सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 71 लोग घायल हो गये, जिन्हें रिम्स में भरती कराया गया.
इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की भी मौत हो गयी. घटना के बाद भगत उरांव बीच रास्ते से घर लौट आया था. घटना के दूसरे दिन भगत उरांव ने बताया था कि घटना से गांव में गम का माहौल है. ऐसे में बारात लेकर कैसे जाता. इस वजह मैं लौट आया. भगत उरांव का कहना था कि फिलहाल उसने शादी टाल दी है. शादी पर निर्णय वह परिवारवालों की मरजी और गांववालों से बात कर बाद में लेगा.
डर से घर छोड़ा होगा : विजय उरांव
कांके : हुसीर पंचायत के मुखिया विजय उरांव ने बताया कि भगत उरांव ने डर व लोकलाज भय से घर छोड़ा होगा. अपने आप को दोषी मानते हुए भगत उरांव परिवार के साथ कहीं चला गया है.
भगत व उसके परिवार की गलती सिर्फ इतना ही है कि गांव वालों द्वारा बुलायी बैठक में वे नहीं आये. इधर, सरना समिति कांके क्षेत्र के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने बताया कि गांव वालों की मानसिकता के अनुरूप गांव में पूजा-पाठ कर गांव को बांध दिया गया है. सभी ग्रामीणों के संदेह को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. भगत उरांव परिवार समेत मानसिक शांति के लिए अपने रिश्तेदार के यहां चले गये हैं. नगड़ी के ग्रामीणों द्वारा भगत उरांव के परिवार का सामाजिक बहिष्कार नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement