Advertisement
रांची सहित पूरे राज्य में वन निगम कर्मियों ने दिया धरना
रांची : झारखंड राज्य वन विकास निगम कर्मियों ने पूरे राज्य में धरना दिया. निगमकर्मी राज्य के सभी जिलों में कार्यालयों के सामने धरने पर बैठे. मुख्यालय में कर्मी अशोक नगर कार्यालय के सामने धरना पर बैठे. कर्मियों ने वन विकास निगम के प्रबंधन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कर्मी सेवानिवृत्ति की उम्र […]
रांची : झारखंड राज्य वन विकास निगम कर्मियों ने पूरे राज्य में धरना दिया. निगमकर्मी राज्य के सभी जिलों में कार्यालयों के सामने धरने पर बैठे. मुख्यालय में कर्मी अशोक नगर कार्यालय के सामने धरना पर बैठे.
कर्मियों ने वन विकास निगम के प्रबंधन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कर्मी सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 साल करने और एसीपी, एमएसीपी का लाभ देने की मांग प्रबंधन से कर रहे हैं. उनका कहना है कि राज्य के करीब-करीब सभी निगम को इसका लाभ मिल रहा है. पूर्व की तरह भविष्य निधि में नियोजक का अंशदान कर्मियों के समान देने की मांग की जा रही है.
प्रोन्नति देने तथा बहाली की भी मांग भी की गयी है. कर्मी माह के प्रथम सप्ताह में वेतन देने की मांग कर रहे हैं. 2017 में केंदू पत्ती नीति के तहत समय से संग्रहण की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पूरे राज्य के कर्मी मुख्यालय में आकर धरना-प्रदर्शन करेंगे. निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने भी कर्मियों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का निर्देश प्रबंध निदेशक को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement