Advertisement
आज से सामान्य होगी पानी की आपूर्ति
दो दिन तक शहर में बाधित रही बिजली, लोगों को पानी भी नहीं मिला रांची : 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण एक मई को रुक्का डैम से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. इससे एक और दो मई को रांची के बड़े हिस्सों में जलापूर्ति बाधित रही. दो मई को देर शाम से […]
दो दिन तक शहर में बाधित रही बिजली, लोगों को पानी भी नहीं मिला
रांची : 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण एक मई को रुक्का डैम से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. इससे एक और दो मई को रांची के बड़े हिस्सों में जलापूर्ति बाधित रही. दो मई को देर शाम से आंशिक रूप से जलापूर्ति आरंभ की गयी है.
बताया गया कि रातू रोड, पिस्का मोड़, न्यू मधुकम, मेन रोड, कांके, अपर बाजार, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, बहूबाजार, कोकर, हरमू, अशोक नगर, इंद्रपुरी, चर्च रोड, डोरंडा जैसे बड़े इलाकों में दो दिनों तक पानी के लिए लोग परेशान रहे. स्थिति यह हो गयी कि लोग बाल्टी लेकर पानी सार्वजनिक चापाकलों से लेने गये. बूटी के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी ने बताया कि दो मई की सुबह बिजली आयी, जिसके बाद बूटी जलागार में पानी चढ़ाया गया. इसके बाद देर शाम आपूर्ति शुरू हुई. यह सही है कि दो मई को भी अनियमित आपूर्ति की गयी है. उन्होंने तीन मई से सामान्य आपूर्ति किये जाने की बात कही है.
न्यू मधुकम में 10 दिनों से जलापूर्ति नहीं
न्यू मधुकम जयप्रकाश नगर में पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. स्थानीय निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोई अधिकारी इसका कारण नहीं बताता कि क्यों जलापूर्ति बंद है. पानी को लेकर परेशानी हो रही है. हालांकि, गोंदा के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने कहा कि पानी की नियमित आपूर्ति हो रही है. वहीं, लालपुर के जेसी रोड निवासी प्रदीप चौधरी ने भी शिकायत की है कि वहां एक महीने से जलापूर्ति नहीं हो रही है. कार्यपालक अभियंता का कहना है कि वह इलाका ऊंचाई पर है, जिसके कारण हो सकता है कि पानी उपभोक्ता के घरों तक नहीं जा पाता है, अन्यथा उस इलाके में नियमित जलापूर्ति हो रही है.
हरमू रिफिलिंग सेंटर में बिजली नहीं होने के कारण मंगलवार को यहां से पानी की आपूर्ति बाधित रही. निगम के टैंकर यहां पानी भरने के लिए आये थे, लेकिन लाइन नहीं रहने के कारण किसी टैंकर में पानी नहीं भरा जा सका. इधर टैंकरों में पानी नहीं भरे जाने के कारण हरमू रोड के कई इलाके सहित किशोरगंज, विद्यानगर, यमुनानगर, रुगड़ीगाढ़ा व मधुकम के कई इलाके में टैंकर से पानी नहीं भेजा सका. मोहल्ले में पानी नहीं पहुंचने से आसपास के कई स्थानीय लोग भी यहां पहुंच गये. लोगों ने यहां नारेबाजी की. फिर इसे दुरुस्त कराया गया. शाम को विद्युत आपूर्ति होने के बाद यहां से टैंकरों से पानी भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement