Advertisement
जयपाल सिंह स्टेडियम बचाओ अभियान से जुड़ेंगे जलपुरुष
जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए हुई बैठक, जनहित का मामला बनाने पर हुआ विचार लगाया आरोप : नक्शा पारित कराये बगैर मनमाने तरीके से भवन बनवा रहीं सरकार की एजेंसियां रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए नागरिकों की बैठक मंगलवार को स्टेडियम परिसर में हुई. बैठक में जल बिरादरी के […]
जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए हुई बैठक, जनहित का मामला बनाने पर हुआ विचार
लगाया आरोप : नक्शा पारित कराये बगैर मनमाने तरीके से भवन बनवा रहीं सरकार की एजेंसियां
रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए नागरिकों की बैठक मंगलवार को स्टेडियम परिसर में हुई. बैठक में जल बिरादरी के राष्ट्रीय संयोजक पंकज कुमार ने जलपुरुष राजेंद्र सिंह को इस अभियान से जोड़ने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि तीन स्तरों पर नागरिकों को प्रयास करना चाहिए. कानूनी, सामाजिक स्तर पर समन्वय बनाने के अलावा हमें अदालत में जनहित का मामला इसे बनाना होगा.
उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास भी इसका पक्ष रखा जाना चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए आरपी शाही ने कहा कि सरकार जनभावनाओं को तरजीह नहीं दे रही है. उसे समझना होगा कि मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बना देने से शहर सुंदर नहीं होगा.
झारखंड फाउंडेशन के निदेशक डॉ विष्णु राजगढ़िया ने कहा कि आरटीआइ का उपयोग कर वास्तविक सूचनाओं को सामने लाना सार्थक और प्रभावी होगा. किसी योजना में पारदर्शिता का होना अनिवार्य शर्त होनी चाहिए. विकास सिंह ने कहा कि नगर निगम को जनता के प्रति अपनी जवाबदेही लेनी होगी. जयपाल सिंह स्टेडियम को खेल का मैदान और पार्क के तौर पर विकसित करने के बारे में कदम उठाना चाहिए. जयशंकर चौधरी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके के बजाय रवींद्र भवन का निर्माण किसी खुले इलाके में होना बेहतर होगा. रांची नगर निगम से नक्शा पारित कराये बगैर सरकार की विभिन्न एजेंसियां मनमाने तरीके से भवनों का निर्माण करा रही है. सरकार इसकी जांच गंभीरता से कराये.
पूनम आनंद ने राजधानी में जल संरक्षण, खुले वातावरण तथा खेलकूद मैदान की व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत बतायी. प्रमोद सारस्वत ने कहा कि शहीद जयपाल सिंह मुंडा तथा अब्दुल बारी जैसी विभूतियों से जुड़े स्थलों के प्रति सरकार की उदासीनता ठीक नहीं है. बैठक में डॉ सरिता, मनोज बजाज, दीपक लोहिया, रेणुका तिवारी, अमित झा, विक्की कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लाेग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement