Advertisement
12 घंटे के भीतर सेना के जवान को लूटनेवाले तीन अपराधी गिरफ्तार
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने सेना के जवान सेवन बेदिया से रविवार तड़के लूटपाट करने के मामले में सोमवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में अलीनगर निवासी मो सरवर, कर्बला चौक मजार के समीप रहनेवाला मो वसीम अकरम तथा अली नगर कर्बला तालाब के समीप रहनेवाला मो तौकिर उर्फ मिस्टर […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने सेना के जवान सेवन बेदिया से रविवार तड़के लूटपाट करने के मामले में सोमवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में अलीनगर निवासी मो सरवर, कर्बला चौक मजार के समीप रहनेवाला मो वसीम अकरम तथा अली नगर कर्बला तालाब के समीप रहनेवाला मो तौकिर उर्फ मिस्टर शामिल है़ उनके पास से पुलिस ने लूटे गये 2300 रुपये, मोबाइल, लूट में प्रयुक्त चाकू व ऑटो (जेएच 01बीवी-7720) बरामद किया गया है़ यह जानकारी सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी़ मौके पर लोअर बाजार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिन्हा भी मौजूद थे़
क्या था मामला : 30 अप्रैल को तड़के तीन बजे सिकिदिरी निवासी सेना के जवान सेवन बेदिया रांची रेलवे स्टेशन पर उतरे़ वहां से ऑटो रिजर्व कर कांटाटोली की ओर रवाना हुए. ऑटोे में पहले से दो युवक बैठे थे़
कांटाटोली अाने के क्रम में चालक ने ऑटो को बहूबाजार से चर्च रोड की ओर मोड़ दिया़ सुनसान गली में ले जाकर मारपीट की. इसके बाद चाकू का भय दिखा कर 4000 रुपये व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये. सेवन बेदिया किसी तरह मुख्य सड़क पर पहुंचे, जहां उन्हें गश्त करते हुए पीसीआर-24 दिखी.
उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पीसीआर के पदाधिकारी को दी. उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. जवान द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को धर-दबोचा. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य साथियों के नाम व पते बता दिये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement