Advertisement
एससी-एसटी शिक्षकों को राहत अब नियमित की जा सकेगी सेवा
रांची : रांची विवि अंतर्गत नवांगीभूत कॉलेजों के एसटी/एससी शिक्षकों की सेवा समंजन में उनकी शैक्षणिक अर्हता की बाधा समाप्त कर दी गयी है.राज्य सरकार व राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेश के बाद शैक्षणिक अर्हता के प्राप्तांक घटा दिये गये हैं. वर्ष 1985 में इन शिक्षकों (एसटी/एससी) के लिए स्नातकोत्तर में कम से कम 52.5 […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत नवांगीभूत कॉलेजों के एसटी/एससी शिक्षकों की सेवा समंजन में उनकी शैक्षणिक अर्हता की बाधा समाप्त कर दी गयी है.राज्य सरकार व राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेश के बाद शैक्षणिक अर्हता के प्राप्तांक घटा दिये गये हैं. वर्ष 1985 में इन शिक्षकों (एसटी/एससी) के लिए स्नातकोत्तर में कम से कम 52.5 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था. लेकिन कई शिक्षकों को इससे कम प्राप्तांक हैं. फलस्वरूप इनकी नौकरी खतरे में पड़ गयी है. इसे देखते हुए राज्य सरकार व राज्यपाल ने परिनियम में संशोधन कर इसमें पांच प्रतिशत की कमी कर दी है. अब प्राप्तांक 52.5 प्रतिशत से घट कर 47.2 प्रतिशत कर दिये गये. इससे कई शिक्षकों को राहत मिलेगी. कुलाधिपति के निर्देश के आलोक में रांची विवि सिंडिकेट की मंगलवार को हुई आपात बैठक में इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एमए इन योगा कोर्स शुरू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता, स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पीके वर्मा सदस्य बनाये गये हैं. कमेटी को 31 मई 2017 तक अपनी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. कमेटी सिलेबस व परिनियम बनाने का काम करेगी.
जानकारी के अनुसार यह कोर्स मारवाड़ी व डोरंडा कॉलेज में चलाने की योजना है. इसके अलावा पीपीके कॉलेज बुंडू के मुख्य भवन के प्रथम तल्ले के बरामदे की जर्जर छत को तोड़ कर नया भवन बनाने अौर रांची वीमेंस कॉलेज कला संकाय परिसर में पुराने सभागार को तोड़ कर नये सभागार बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा ट्रेजरी से वेतन भुगतान के विरोध से संबंधित प्रस्ताव पर सिंडिकेट में चर्चा की गयी.
निर्णय लिया गया कि इसके लिए कुलपति को अधिकृत किया जाये. कुलपति इस संबंध में राज्यपाल सह कुलाधिपति से विचार-विमर्श करेंगे. बैठक में शिक्षिका मीनाक्षी कुजूर को लियेन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ एके चौधरी, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता, डॉ पीके वर्मा, डॉ मीना शुक्ल, डॉ प्रकाश उरांर, डॉ बीएन टुडू, डॉ टीएन साहू, अर्जुन राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement