19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि से सेवानिवृत्त कर्मी हटेंगे

एक माह का नोटिस देकर हटाने का आदेश विश्वविद्यालय मुख्यालय में 45 सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्यरत हैं रांची : रांची विवि मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को हटाया जायेगा. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने वैसे तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को एक माह का नोटिस देकर हटाने का आदेश दिया है. एक मई […]

एक माह का नोटिस देकर हटाने का आदेश
विश्वविद्यालय मुख्यालय में 45 सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्यरत हैं
रांची : रांची विवि मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को हटाया जायेगा. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने वैसे तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को एक माह का नोटिस देकर हटाने का आदेश दिया है. एक मई कोरांची विवि मुख्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति से मिल कर सेवानिवृत्त कर्मियों से काम नहीं लेने का आग्रह किया था.
इसके बाद ही कुलपति ने आदेश दिया है. रांची विवि में वर्तमान में 45 सेवानिवृत्त कर्मचारी अनुभव के आधार पर विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं. इन कर्मचारियों को पेंशन के अलावे प्रतिमाह क्रमश: आठ हजार, दस हजार अौर 12 हजार रुपये मानदेय दिये जा रहे हैं. कई कॉलेजों में इन कर्मियों को वोकेशनल फंड से पैसे दिये जा रहे हैं. कुलपति के आदेश के बाद कई कर्मियों ने एक माह से पहले ही काम छोड़ देने की बात कही है. विवि मुख्यालय में वर्तमान में 125 कर्मचारी ही कार्यरत हैं. सेवानिवृत्त कर्मियों के हटने के बाद इन्हीं 125 में से 45 कर्मचारियों का काम करना होगा.
बताया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा ट्रेजरी से वेतन भुगतान करने के निर्णय के आलोक में इन कर्मचारियों को मानदेय के भुगतान में विवि में तकनीकी अड़चनें आ सकती हैं. विवि ने इन कर्मियों को हटाने के पीछे का यह भी एक कारण बताया है. विवि में अब कर्मचारियों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जानी है. पूर्व में कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार संबंधित कुलपति को ही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें