Advertisement
मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का टेंडर रद्द
रांची : जिला परिषद रांची की मासिक बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा ने की. इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने रांची के सांसद रामटहल चौधरी और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल पर नगड़ी में प्रस्तावित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स योजना को हाइजैक करने का आरोप लगाया. इसके […]
रांची : जिला परिषद रांची की मासिक बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा ने की. इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने रांची के सांसद रामटहल चौधरी और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल पर नगड़ी में प्रस्तावित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स योजना को हाइजैक करने का आरोप लगाया. इसके बाद सर्वसम्मति से इस योजना का टेंडर रद्द कर दिया गया. बैठक की शुरुआत में ही जिला परिषद सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि सांसद व विधायक ने नियम-कानून के ताक पर रख कर नगड़ी में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया है. इसमें न तो जिला परिषद अध्यक्ष को बुलाया गया था और न ही स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियाें को.
इसलिए परिषद नगड़ी में बननेवाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के टेंडर को रद्द करता है. साथ ही इसकी सूचना पंचायती राज विभाग को भेजी जाती है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए राजधानी में आवास और वाहन खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. सदस्यों के बैठने के लिए प्रखंडों में भी कार्यालय निर्माण के प्रस्ताव काे मंजूरी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement