Advertisement
पुलिसकर्मी भी पहनें हेलमेट वरना हो सकते हैं निलंबित
रांची : राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस बिना हेलमेट पहने बाइक चलानेवालों से जुर्माना वसूल रही है. वहीं, रांची पुलिस ने इस मामले में सख्त हो गयी है. विभागीय आदेश जारी कर कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मियों के लिए बाइक चलाते […]
रांची : राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस बिना हेलमेट पहने बाइक चलानेवालों से जुर्माना वसूल रही है. वहीं, रांची पुलिस ने इस मामले में सख्त हो गयी है. विभागीय आदेश जारी कर कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मियों के लिए बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य है. यदि कोई पुलिसकर्मी आदेश का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया, तो उसे निलंबित तक किया जा सकता है.
ट्रैफिक के लालपुर, चुटिया, गोंदा और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी व सभी जोनल ऑफिसरों को आदेश दिया गया है कि वे विभिन्न चौक-चौराहे पर जांच अभियान चलायें. सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी सख्त हिदायत दी गयी है कि वह बिना हेलमेट के बाइक न चलायें. पकड़े जाने पर उन पर भी कार्रवाई हो सकती है.
इतना ही नहीं जिला पुलिस या अर्द्धसैनिक बल का कोई जवान यदि बिना हेलमेट का पकड़ा जाता है, तो उसके फोटो और बैच नंबर वरीय अधिकारी के पास कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा. इसके अलावा मीडिया कर्मियों, अधिवक्ता, सरकारी कर्मचारी, राजनीति पार्टी के नेता और कार्यकर्ता से भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया है.
आज से शुरू होगी सीट बेल्ट की चेकिंग : चार पहिया चलाने और उसमें बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस सोमवार से शहर में चार पहिया वाहनों की जांच करेगी. इस दौरान अगर चार पहिया चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट नहीं लगाता है, तो उन लोगों से जुर्माना वसूल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement