Advertisement
पार्षद ने राशन की दुकान में जड़ा ताला
रांची : वार्ड-39 के पार्षद राजेश कुमार ने रविवार को जेपी मार्केट धुर्वा स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में ताला जड़ दिया. पार्षद ने बताया कि पिछले चार महीने से दुकान संचालक अशोक सिंह ने लाभुकों के बीच में राशन नहीं बांटा था. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उनसे की थी. पार्षद रविवार […]
रांची : वार्ड-39 के पार्षद राजेश कुमार ने रविवार को जेपी मार्केट धुर्वा स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में ताला जड़ दिया. पार्षद ने बताया कि पिछले चार महीने से दुकान संचालक अशोक सिंह ने लाभुकों के बीच में राशन नहीं बांटा था. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उनसे की थी.
पार्षद रविवार को राशन दुकान पर पहुंचे, तो दुकानदार ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया. कहा : मेरे पास अभी कोई स्टाफ नहीं है. इसलिए आज राशन का वितरण नहीं हो सकता है. इस पर पार्षद ने कहा कि राशन तौलने के लिए वे दो आदमी दे रहे हैं.
इस पर दुकानदार ने दुकान में ताला लगा दिया. इसपर पार्षद ने भी दुकान में ताला जड़ दिया. पार्षद ने बताया कि उन्होंने फोन से इसकी शिकायत एसडीओ व एसओआर से की है. सोमवार को वह एसडीओ से लिखित शिकायत करेंगे. इस पर दुकानदार ने कहा कि पार्षद को उसकी दुकान में ताला लगाने का अधिकार नहीं है. उसने कहा कि वह नियमित रूप से राशन वितरण करता है. पार्षद का आरोप गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement