24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम फ्लाइओवर के लिए जमीन नहीं देंगे

रांची : हरमू रोड में बनाये जाने वाले प्रस्तावित फ्लाइओवर के विरोध में रविवार को किशोरगंज देवी मंडप में हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक में रैयतों ने अपने-अपने विचार रखे और फ्लाइओवर की उपयोगिता पर सवाल खड़े किये. रैयतों ने अपनी जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. कहा : फ्लाइओवर शहर […]

रांची : हरमू रोड में बनाये जाने वाले प्रस्तावित फ्लाइओवर के विरोध में रविवार को किशोरगंज देवी मंडप में हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक में रैयतों ने अपने-अपने विचार रखे और फ्लाइओवर की उपयोगिता पर सवाल खड़े किये.
रैयतों ने अपनी जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. कहा : फ्लाइओवर शहर में बने, इसका वे समर्थन करते हैं. लेकिन यह फ्लाइओवर वहां पर बने जहां इसकी ज्यादा जरूरत है. सरकार अगर जनता की भलाई और विकास करना चाहती है, तो पहले मेन रोड, लालपुर चौक, कचहरी के पास, रातू रोड जैसे इलाके में जाम से मुक्ति दिलाने का प्लान तैयार करे.
रैयतों ने कहा कि नगर विकास मंत्री से अाश्वासन के बाद भी अब तक इस मामले पर कोई प्रगति नहीं हुई है. इसलिए अब रैयतों के पास सड़क पर उतरने का एकमात्र उपाय बचा है. बैठक में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार द्वारा नगर विकास विभाग से फ्लाइओवर संबंधी जानकारी मांगे जाने का स्वागत किया गया. बैठक में रमन शर्मा, डाॅ पवन चौधरी, विकास वर्मा, कन्हैया, समीर शाहदेव, राजकुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, शंभु चुड़ीवाला, रवींद्र सहित काफी संख्या में इलाके के लाेग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें