22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2019 को लेकर कार्ययोजना बनी

मेदिनीनगर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मेदिनीनगर/रांची : मिशन 2019 को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में कई राजनीति व सांगठनिक एजेंडों पर […]

मेदिनीनगर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
मेदिनीनगर/रांची : मिशन 2019 को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में कई राजनीति व सांगठनिक एजेंडों पर चर्चा की गयी.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया. बैठक में कहा गया कि राज्य में दोहरी नियोजन नीति के मामले सामने आये हैं.
विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के क्रम में गहा गया कि गांव से लेकर बूथों तक जाने का प्रयास किया जायेगा. सरकार के कार्यों पर भी चर्चा की गयी है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया. कहा गया कि खासमहाल लीज नवीकरण के मामले में सरकार गंभीर है. इस दिशा में सरकार सार्थक कदम उठायेगी. एक माह में राष्ट्रीय कार्यसमिति से लेकर मंडल स्तर तक बैठकें करनी है. कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, निलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय मौजूद थे.
सीएम ने प्रतिमा का अनावरण किया : मुख्यमंत्री रघुवर दास व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने संयुक्त रूप से टाउन हाल परिसर में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
अंतिम व्यक्ति तक लाभकारी योजनाएं पहुंचाना पार्टी का लक्ष्य : अनंत ओझा
मेदिनीनगर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि देश व केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का खाखा तैयार किया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी सरकार मना रही है. अंत्योदय परिवारों को विकास से जोड़ने का लक्ष्य है. श्री ओझा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कोर कमेटी ने राज्यहित में कई निर्णय लिये हैं.
राज्य में आमलोगों तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए संगठन काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पलामू को प्राथमिकता में रखा गया है. जलसंजय, खेतों तक पानी पहुंचाना, आमलोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. पलामू के विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार काम कर रही है. साखमहाल नवीकरण के मामले को लेकर सरकार प्रयासरत है.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने व विचारों को आमजनों तक पहुंचाने के कार्य में लगे हैं. एक सवाल के जबाव में कहा कि लिटीपाड़ा उपचुनाव में पार्टी का ग्राफ बढ़ा है. सीएनटी-एसपीटी को लेकर विपक्ष गंदी राजनीति कर रहा है. लोगों के हित के लिए सीनएटी-एसपीटी को सरल किया जा रहा है. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, पलामू मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें