Advertisement
दमन पर उतर आयी है सरकार जनता जल्द देगी इसका जवाब
सड़क पर उतरा विपक्ष, राजधानी में दिया धरना, कहा रांची : राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ और धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर गुरुवार को राज्य की विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरीं. राजधानी के बिरसा चौक के पास महानगर कांग्रेस के आह्वान पर विपक्षी दलों […]
सड़क पर उतरा विपक्ष, राजधानी में दिया धरना, कहा
रांची : राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ और धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर गुरुवार को राज्य की विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरीं. राजधानी के बिरसा चौक के पास महानगर कांग्रेस के आह्वान पर विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्ता जुटे थे. धरना कार्यक्रम में कांग्रेस सहित झामुमो, झाविमाे, राजद, जदयू, आप पार्टी, सपा, बसपा, वाम मोर्चा, एनसीपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
मौके पर विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ माेरचा खोला. विपक्षी नेताओं का कहना था कि रघुवर दास की सरकार दमन पर उतर आयी है. झारखंडियों को उजाड़ने की साजिश चल रही है. पूरे विपक्ष को एकजुटता के साथ जवाब देना होगा. इस सरकार को जनता सबक सिखायेगी.
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नीरज सिंह कि हत्या के बाद ही उनके परिजन सीबीआइ जांच की मांग करते आ रहे हैं. सरकार मामले को दबाना चाहती है. इस वजह से सरकार अब तक आदेश नहीं दे रही है. सरकार बिना विलंब किये सीबीआइ जांच का आदेश दे, जिससे लोगों को सरकार पर भरोसा हो. भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है.
दमनात्मक नीति के तहत कार्य कर रही सरकार : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि कहा कि रघुवर सरकार दमनात्मक नीति के तहत कार्य कर रही है. सरकार अपराधियों को पकड़ने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है.
गोड्डा मे किसानों पर लाठी चार्ज, बड़कागांव में किसानों पर गोलीकांड, खूंटी में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ अंदोलनकारियों पर गोलीकांड यह रघुवर सरकार कि उपलब्धि है. शिबू सोरेन जैसे झारखंड के अग्रज और सम्मानित नेता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री कि व्यक्तिगत विशेषता है. उन्होंने नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग की.
नीरज सिंह की हत्या सोची-समझी साजिश
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो रांची बंद करायेंगे. नीरज सिंह की हत्या सोची-समझी साजिश है, जिसे सरकार दबाना चाहती है. उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग की. पुलिस हत्यारों को संरक्षण दे रही है. हत्या में माफिया शामिल हैं.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा झारखंड में जमीन लूट मची हुई है. सरकार पुलिस के माध्यम से गुंडागर्दी कर रही है. शिबू सोरेन झारखंड की शान है. सीएम अपमान करने को लेकर माफी मांगें. झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि नीरज सिंह की हत्या सरकार के संरक्षण में हुअा है. जो बात साने आ रही है, उसे सरकार दबाना चाहती है. हत्या की सीबीआइ से निष्पक्ष जांच हो.
धरना में सुबोधकांत सहाय, आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के अलावा झामुमो विधायक अमित महतो, कुणाल सारंगी, दीपक बिरुआ. जेवीएम से राजीव रंजन मिश्रा, कांग्रेस से सुरेंद्र सिंह, अनादी ब्रहम, विनय सिन्हा दीपू, राकेश सिन्हा, राजन सिंह राजा, जदयू से संजय सहाय, रमेश सिंह, अफताब जमील, राजद से अनिल सिंह आजाद, सपा से मनोहर यादव, मासस से सुशांतो मुखर्जी, आप से लाल मोहम्मद सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए़
राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि फिलहाल राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार दमन की नीति अपना रही है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर मेहता ने कहा राज्य में पुलिस आदमखोर हो गयी है. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि रघुवर विनाश पुरुष है. आवाज उठाने पर फर्जी केस बनाया जाता है. रघुवर सरकार को सत्ता से बाहर करने तक आंदोलन जारी रहेगा.
बढ़ते प्रभाव को देख करायी हत्या
झामुमो विधायक अमित महतो ने कहा की सरकार के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष एकजुट है और रघुवर सरकार कि आखिरी गिनती शुरू हो गयी है. भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा नीरज सिंह उभरता हुआ चेहरा थे. उनके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हत्या करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement