Advertisement
ड्यूटी से गायब दो सहायकों को बरखास्त करने का निर्देश
रांची : राज्य सरकार ने ड्यूटी से गायब दो सचिवालय सहायकों को बरखास्त करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में कार्मिक सचिव निधि खरे ने योजना और स्कूली शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर जानकारी दी है. दोनों की नियुक्ति 2013 में हुई थी. 2013 में नियुक्त सहायक उत्तम ऋषि मिंज को योजना विभाग […]
रांची : राज्य सरकार ने ड्यूटी से गायब दो सचिवालय सहायकों को बरखास्त करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में कार्मिक सचिव निधि खरे ने योजना और स्कूली शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर जानकारी दी है. दोनों की नियुक्ति 2013 में हुई थी. 2013 में नियुक्त सहायक उत्तम ऋषि मिंज को योजना विभाग में पदस्थापित किया गया था.
वह 29 जून 2015 से ड्यूटी से गायब हैं. इस सिलसिले में योजना सह वित्त विभाग की ओर से यह सूचित किया गया था कि मिंज एक साल नौ महीने से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं.
इस सहायक की सेवा भी संपुष्ट नहीं हुई है. कार्मिक विभाग ने विचार-विमर्श के बाद सहायक को बरखास्त करने से संबंधित प्रस्ताव की मांग की है. वर्ष 2013 में ही नियुक्त लक्ष्मी नारायण भगत को स्कूली शिक्षा विभाग में पदस्थापित किया गया था. उन्होंने चार जनवरी 2016 से दो फरवरी 2016 तक के लिए 30 दिनों की उपार्जित अवकाश स्वीकृत करायी थी. छुट्टी की अवधि समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने पद पर योगदान नहीं दिया.
उन्होंने मेल के सहारे 28 दिसंबर 2016 तक के लिए असाधारण अवकाश स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया. विभाग की ओर से मार्च 2016 में उन्हें छुट्टी नहीं देने की सूचना दी गयी. इसके बावजूद उन्होंने अपने पद पर योगदान नहीं किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्मिक सचिव ने इस सहायक के खिलाफ भी बरखास्तगी के प्रस्ताव की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement