Advertisement
जांच में पकड़ी गयीं ओवरलोड गाड़ियां
रांची : ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर मंगलवार को ओवरलोड गाड़ियों की जांच करने के लिए अभियान चलाया गया. शहरी और ग्रामीण इलाके के विभिन्न चौक-चौराहों पर वैसे वाहनों की जांच की गयी, जो बंडू, तमाड़, राहे, साेनाहातू और सिल्ली जा रही थी. लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण ने दुर्गा सोरेन चौक पर […]
रांची : ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर मंगलवार को ओवरलोड गाड़ियों की जांच करने के लिए अभियान चलाया गया. शहरी और ग्रामीण इलाके के विभिन्न चौक-चौराहों पर वैसे वाहनों की जांच की गयी, जो बंडू, तमाड़, राहे, साेनाहातू और सिल्ली जा रही थी. लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण ने दुर्गा सोरेन चौक पर चार ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा.
वाहन में सवार अतिरिक्त यात्रियों को उतार कर उनके चालक से जुर्माना वसूला गया. इस पर यात्रियों विरोध भी किया. यात्री ट्रैफिक पुलिस से कहने लगे कि हम अपनी मरजी से बैठे हैं, इसलिए हमें जाने दीजिए. पुलिस ने उन्हें समझाया कि यह अभियान उनकी सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है.
अभियान में पकड़े गये 395 वाहन
ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान कुल 395 वाहनों की जांच की. इसमें बिना हेलमेट 227, ट्रिपल राइड 33, बिना बीमा 08, बिना नंबर प्लेट 03, सिग्नल ब्रेक करने वाले 34, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के 15, ओरवलोडिंग में 04, बिना लाइसेंस के 28 और रांग पार्किंग में 06 वाहन के अलावा 37 अन्य वाहन पकड़े गये. वाहन चालकों से 1,01,600 रुपये जुर्माना वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement