Advertisement
दूल्हे की जुबानी : गांव में मातम के बीच कैसे शादी करने जाता, इसलिए लौट आया
घटना देख कर थोड़ी देर के लिए मैं विचलित हो गया : भगत घटना की सूचना फोन पर मिली, तो मेरी होने वाली पत्नी भी हो गयी बेहोश गांव वालों व परिवार से विचार कर बाद में शादी की तिथि तय की जायेगी रांची : दिन सोमवार.भगत उरांव अपने घर के बीच आंगन में खामोश […]
घटना देख कर थोड़ी देर के लिए मैं विचलित हो गया : भगत
घटना की सूचना फोन पर मिली, तो मेरी होने वाली पत्नी भी हो गयी बेहोश
गांव वालों व परिवार से विचार कर बाद में शादी की तिथि तय की जायेगी
रांची : दिन सोमवार.भगत उरांव अपने घर के बीच आंगन में खामोश बैठा हुआ है. उसकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं. वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा है. पूछने पर भगत उरांव बताया है कि पिठोरिया घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी है. दर्जनों लोग घायल हो गये हैं.
सभी मेरी शादी में शामिल हाेने जा रहे थे. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ हैं. ऐसे में मैं कैसे शादी करने के लिए जाता. मेरी गाड़ी बस से आगे चल रही थी. मुझे दुर्घटना की सूचना फोन पर मिली. जब मैं दुर्घटना स्थल पर पहुंचा, तब कई घायल दर्द से चिल्ला रहे थे. कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी. मैं खुद भी घटना को देख कर थोड़ी देर के लिए विचलित हो गया. तब मैं और मेरे परिवारवालों ने शादी नहीं करने का निर्णय लिया.
मैं बीच रास्ते से वापस गांव लौट आया. इसके बाद मैंने गेगदा गांव निवासी सुमंती लकड़ा (मेरी होनेवाली पत्नी) को फोन किया. उसे घटना की सारी जानकारी दी. उससे कहा कि हादसे की वजह से मैं नहीं आ सकता. यह सुनने के बाद सुमंती लकड़ा बेहोश हो गयी.उसे अस्पताल ले जाया गया.
सुमंती लकड़ा से दो वर्ष से है जान पहचान : भगत : भगत उरांव ने बताया कि वह सुमंती लकड़ा को पिछले दो वर्ष से जानता है. हम दोनों कई बार मिल चुके हैं. शादी के पूर्व वह मेरे घर भी आ चुकी है. भगत उरांव व उसके परिजनों ने बताया कि शादी सुमंती लकड़ा से ही होगी. शादी की तिथि गांव वालों से बात कर बाद में तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement