Advertisement
गतिरोध दूर करने हेमंत सोरेन से मिले सरयू राय
27 को होनेवाले विशेष सत्र पर गतिरोध मुख्यमंत्री के बयान पर झामुमो खफा रांची : जीएसटी विधेयक को पास कराने के लिए 27 अप्रैल को विशेष सत्र आहूत किया गया है़ एक दिवसीय यह सत्र हंगामेदार हो सकता है़ पिछले दिनों शिबू सोरेन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान से मुख्य विपक्षी पार्टी झामुमो […]
27 को होनेवाले विशेष सत्र पर गतिरोध मुख्यमंत्री के बयान पर झामुमो खफा
रांची : जीएसटी विधेयक को पास कराने के लिए 27 अप्रैल को विशेष सत्र आहूत किया गया है़ एक दिवसीय यह सत्र हंगामेदार हो सकता है़ पिछले दिनों शिबू सोरेन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान से मुख्य विपक्षी पार्टी झामुमो खफा है़
झामुमो ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री दास शिबू सोरेन को लेकर किये गये टिप्पणी पर विधानसभा में माफी मांगें. झामुमो ने कहा कि मुख्यमंत्री जब तक विधानसभा में इसको लेकर वक्तव्य नहीं देंगे, तब तक सदन नहीं चलने दिया जायेगा़ एक दिन के सत्र को लेकर अब तक गतिरोध बरकरार है़ झामुमो ने सत्र शुरू होने से एक घंटे पहले सुबह 10 बजे विधानसभा मेें ही विधायक दल की बैठक बुलायी है़
पार्टी नेता हेमंत सोरेन विधायकों के साथ मिल कर सदन को लेकर रणनीति बनायेंगे. इधर सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच के गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया है़ श्री राय प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से सोमवार की देर शाम मिलने पहुंचे़
श्री राय ने एक दिन के सत्र में विपक्ष का सहयोग मांगा़ संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि देश में टैक्स को लेकर बड़े बदलाव हो रहे हैं, इसमें सदन के अंदर सार्थक बहस हो़ यह ऐतिहासिक मौका है, झामुमो अपना सुझाव सरकार को दे. श्री राय ने कहा कि हाउस के बाहर की बातें अंदर नहीं होनी चाहिए़ मुख्यमंत्री ने कुछ कहा है, तो झामुमो ने भी इसका सड़क पर विरोध किया़ हाउस के अंदर बाहर की बातें लाकर गतिरोध पैदा करना सही नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement