13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक व्यवस्था में अब पीड़ितों पर भी दिया जा रहा है ध्यान : अबु इमरान

एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव की बैठक रांची : गृह विभाग के संयुक्त सचिव अबु इमरान ने कहा कि संविधान में सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय की बात कही गयी है. इसमें सामाजिक न्याय हासिल करना अपेक्षाकृत कठिन है, क्योंकि यह लोगों की मानसिकता बदलने से जुड़ा विषय है़ देश की न्यायिक व्यवस्था पहले […]

एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव की बैठक
रांची : गृह विभाग के संयुक्त सचिव अबु इमरान ने कहा कि संविधान में सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय की बात कही गयी है. इसमें सामाजिक न्याय हासिल करना अपेक्षाकृत कठिन है, क्योंकि यह लोगों की मानसिकता बदलने से जुड़ा विषय है़ देश की न्यायिक व्यवस्था पहले अभियुक्त केंद्रित थी, जो अब पीड़ित केंद्रित हो रही है़
पीड़ितों के लिए अब मुआवजे की व्यवस्था भी है़ पहले अभियुक्त को सजा देने के बाद बात खत्म हो जाती थी, लेकिन अब पीड़ितों का गुजर-बसर कैसे होगा, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वह आली (एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव) द्वारा आयोजित सरकार के विभिन्न विभाग के प्रतिनिधियों के साथ संगठनों की बैठक में बोल रहे थे़ इसका आयोजन सोमवार को होटल ग्रीन होराइजन में किया गया़
उन्होंने विशाखा जजमेंट, निर्भया कांड, मुजफ्फरनगर मामला, एनसीआरीबी रिपोर्ट, शेल्टर होम की कमी जैसे कई विषयों का भी उल्लेख किया़ टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि कई बार पुलिस पकड़ कर जबरन शादी करा देती है, जिसमें प्रक्रिया का पालन नहीं होता़
ऐसे विवाह की कोई कानूनी हैसियत नहीं होती़ राजधानी व आसपास के घरों में 50,000 लड़कियां घरेलू कामगार हैं, जिनकी शिक्षा व अन्य अधिकारों की बात होनी चाहिए़ समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं पहल करें, सिर्फ सरकार के भरोसे रहना उचित नहीं है़ खाद्य सुरक्षा मामलों में उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार के सलाहकार बलराम ने कहा कि सिविल सोसाइटी दबाव बना कर सरकार से काम करा सकती है़ सिविल सोसाइटी आदेशों व दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर सरकार को उसका काम याद दिलाये़ महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि शेल्टर होम से जुड़े कार्यों में संस्थाओं को जो भी सहयोग की जरूरत होगी, वह उसमें साथ देंगी़
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों को उचित रूप से चलाने के लिए सहयोग की जरूरत है, जिसमें संगठन मददगार बन सकते हैं. इस मौक पर ऑन स्पॉट क्राइसिस सेंटर के कोआर्डिनेटर डॉ मसरूर जहान सहित बाल सखा, महिला सामाख्या, सृजन व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे़ आयोजन में आली की कार्यकारी निदेशक रेणु मिश्रा, शुभांगी, झारखंड राज्य समन्वयक रेशमा सिंह, खालिदा हया रश्मि और गीता कुमारी ने भी योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें