Advertisement
सप्लायरों को दो की जगह चार फीसदी देना होगा टैक्स
रांची : झारखंड में वर्क्स कांट्रेक्ट के तहत काम करने वाले सप्लायरों से वसूले जाने वाले टैक्स में वृद्धि की जायेगी. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वाणिज्य कर विभाग को इससे संबंधित निर्देश दिया है. उन्होंने वर्क्स कांट्रेक्ट पर काम करने वाले सप्लायरों से लिये जाने वाले टैक्स की राशि बढ़ा कर चार प्रतिशत करने […]
रांची : झारखंड में वर्क्स कांट्रेक्ट के तहत काम करने वाले सप्लायरों से वसूले जाने वाले टैक्स में वृद्धि की जायेगी. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वाणिज्य कर विभाग को इससे संबंधित निर्देश दिया है.
उन्होंने वर्क्स कांट्रेक्ट पर काम करने वाले सप्लायरों से लिये जाने वाले टैक्स की राशि बढ़ा कर चार प्रतिशत करने को कहा है. अब तक वर्क्स कांट्रेक्ट पर सप्लायरों को दो फीसदी ही टैक्स चुकाना होता था. वर्क्स कांट्रेक्ट पर राज्य सरकार चार फीसदी की दर से ही टैक्स वसूलती है, परंतु वर्क्स कांट्रेक्ट के तहत काम करने वाले सप्लायर पर कर की दर दो प्रतिशत ही है. पिछले दिनों मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने विभाग की समीक्षा करते हुए इस पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने वर्क्स कांट्रेक्ट पर काम कर रहे सप्लायरों से टैक्स वसूली के आंकड़ों के परीक्षण की जरूरत बतायी. कहा कि सप्लायरों से कम टैक्स वसूली की वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
श्रीमती वर्मा ने विभाग को इस वजह से हुई हानि की समीक्षा करते हुए टैक्स वृद्धि की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि पूर्व में वर्क्स कांट्रेक्ट के तहत दो फीसदी टैक्स ही देय था, परंतु तीन वर्ष पूर्व सरकार ने नियमों में परिवर्तन करते हुए टैक्स की दर बढ़ा कर चार प्रतिशत कर दी थी. हालांकि, वर्क्स कांट्रेक्ट पर काम करने वाले सप्लायर कर वृद्धि के दायरे में नहीं लाये गये थे. इस वजह से उनको दो फीसदी टैक्स ही चुकाना पड़ता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement