21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 लावारिस शवों की अंत्येष्टि

रांची : मुक्ति संस्था द्वारा रिम्स में पड़े 33 अज्ञात लावारिस शवों का रविवार को पूरे विधि-विधान से जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व सुबह आठ बजे प्रवीण लोहिया, प्रदीप खन्ना, अमित अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, रोहित पोद्दार, संजय अग्रवाल, राजा गोयनका, उज्जवल जैन, सौरव बथवाल, नवीन मित्तल, अंकुर जैन, नीरज खेतान, […]

रांची : मुक्ति संस्था द्वारा रिम्स में पड़े 33 अज्ञात लावारिस शवों का रविवार को पूरे विधि-विधान से जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व सुबह आठ बजे प्रवीण लोहिया, प्रदीप खन्ना, अमित अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, रोहित पोद्दार, संजय अग्रवाल, राजा गोयनका, उज्जवल जैन, सौरव बथवाल, नवीन मित्तल, अंकुर जैन, नीरज खेतान, नवीन बजाज, नवीन गाड़ोदिया, अंशु मित्तल, दिलीप सिंह, रणजीत राजपाल, गिरीश मिड्ढा, रोहित कुमार, कमल चौधरी, मोती सिंह, राजा, आदित्य राजगढ़िया, राजेश विजयवर्गीय, रतन अग्रवाल व संदीप पपनेजा, रिम्स शव लेने पहुंचे. उधर, जुमार नदी तट पर हरीश नागपाल, प्रमोद सारस्वत, पंकज चौधरी, राहुल जैसवाल, पंकज मिड्ढा, मनोज अग्रवाल, राकेश कुमार, बिकाश सिंघानिया, कौशल सोनी, भरत बगड़िया, नितेश लोहिया, संजय सिंह, जय किशोर चौधरी, अमरजीत गिरधर, आशीष भाटिया, अविनाश मिश्रा, संजू कुमार, रोहित परमार, सत्येंद्र रजक व रामचंद्र बैठा ने शवों को जलाने के लिए चिता तैयार किया.
नगर निगम रांची की ओर से चार ट्रैक्टर लड़की और मिट्टी तेल की व्यवस्था की गयी थी. सुबह 11 बजे मुक्ति संस्थाके सदस्यों ने जुमार नदी तट पर शवों को चिता पर रखा. वहीं परमजीत टिंकू ने अंतिम अरदास किया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें