Advertisement
पद्मश्री मुकुंद नायक का अभिनंदन, बोले अखड़ा बचाने से ही बचेगी संस्कृति
रांची: पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा है कि न्यू जेनरेशन अपनी संस्कृति से कटती जा रही है. इतिहास साक्षी है कि जो लोग अपनी संस्कृति को भूल जाते हैं, उनका नामो-निशान मिट जाता है. अगर आज की युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़कर नहीं रह पायी, तो बड़ा नुकसान होगा. इसके लिए सबसे पहले अखड़ा […]
रांची: पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा है कि न्यू जेनरेशन अपनी संस्कृति से कटती जा रही है. इतिहास साक्षी है कि जो लोग अपनी संस्कृति को भूल जाते हैं, उनका नामो-निशान मिट जाता है. अगर आज की युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़कर नहीं रह पायी, तो बड़ा नुकसान होगा. इसके लिए सबसे पहले अखड़ा को बचाना होगा. अखड़ा के बचने से ही हमारी संस्कृति बचेगी. मुकुंद नायक शनिवार को गुमला के एसएस ब्वॉयज स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे.
मिशन ब्लू जैसी संस्था से प्रेरणा लें लोग : नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पद्मश्री नायक को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पानी बचाने के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था ‘मिशन ब्लू’ के अध्यक्ष पंकज सोनी को श्री नायक ने सम्मानित किया. इस मौके पर श्री नायक ने कहा कि जल के बिना कल की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती. इसलिए यह जरूरी है कि पानी का संरक्षण हो और लोगों को इसके लिए ‘मिशन ब्लू’ जैसी संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए.
आर्टिस्ट एसोसिएशन ने भी किया सम्मानित : इस अवसर पर पंकज सोनी ने कहा कि पद्मश्री मुकंद नायक जैसे लोगों की मौजूदगी राज्य के लिए सौभाग्य का विषय है. उन्होंने भी संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के श्री नायक के आह्वान पर बल दिया. समारोह में झारखंड आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े लोगों के अलावा लोहरदगा नगरपालिका अध्यक्ष पवन एक्का, सरना समिति के हांडू भगत, निशा भगत, जगमोहन नायक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement