Advertisement
भाई-भाभी को टांगी से मार डाला
हैदरनगर (पलामू): जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में भाई रामजन्म मेहता ने सहोदर भाई रामसुंदर मेहता और भाभी मनोरमा देवी की टांगी व खनती से मार कर जान ले ली. भतीजे धीरेंद्र और धर्मेंद्र को गंभीर रूप से घायल दिया़ भतीजी बबीता कुमारी व दुर्गा कुमारी ने किसी तरह छिप कर अपनी […]
हैदरनगर (पलामू): जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में भाई रामजन्म मेहता ने सहोदर भाई रामसुंदर मेहता और भाभी मनोरमा देवी की टांगी व खनती से मार कर जान ले ली. भतीजे धीरेंद्र और धर्मेंद्र को गंभीर रूप से घायल दिया़ भतीजी बबीता कुमारी व दुर्गा कुमारी ने किसी तरह छिप कर अपनी जान बचायी. शनिवार सुबह करीब पांच बजे रामजन्म मेहता ने अपने पुत्रों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामजन्म मेहता और उसके पुत्र राजकुमार मेहता व रंजीत मेहता को गिरफ्तार कर लिया है़.
एक आरोपी दिनेश मेहता फरार है. उसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है़ गांव के मुखिया नागेंद्र मेहता के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच डायन-बिसाही को लेकर विवाद चल रहा था. पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने भूमि विवाद को हत्या का कारण बताया है. एसपी ने कहा कि रामसुंदर मेहता और रामजन्म मेहता दोनों सगे भाई हैं. दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति और भूमि का विवाद चल रहा था.
सदर अस्पताल में भरती कराया गया है पुत्रों को
शनिवार सुबह रामसुंदर मेहता अपने खेत से लौट रहा था. तभी उसका भाई रामजन्म मेहता तीन पुत्रों राजकुमार मेहता, दिनेश मेहता और रंजीत मेहता के साथ घर से बाहर निकला. पहले रामसुंदर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके बाद उसकी पत्नी मनोरमा देवी पर टांगी से वार कर उसकी भी हत्या कर दी. रामसुंदर मेहता के पुत्र धीरेंद्र मेहता व धर्मेंद्र मेहता पर भी वार किया. दोनों को गंभीर अवस्था में मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement