28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरमान: एसडीओ ने जीर्णोद्धार से लेकर अब तक हुए खर्च का हिसाब मांगा, पहाड़ी मंदिर के आय-व्यय की होगी जांच

रांची: पहाड़ी और पहाड़ी मंदिर में जीर्णोद्धार से लेकर अब तक किये गये पूरे खर्च की जांच होगी. एसडीओ भोर सिंह यादव ने पहाड़ी मंदिर विकास समिति से खर्च का पूरा ब्योरा मांगा है. किन-किन चीजों में कितनी राशि खर्च हुई है और बैंक खातों में कितनी राशि शेष बची है, इन सबकी जानकारी भी […]

रांची: पहाड़ी और पहाड़ी मंदिर में जीर्णोद्धार से लेकर अब तक किये गये पूरे खर्च की जांच होगी. एसडीओ भोर सिंह यादव ने पहाड़ी मंदिर विकास समिति से खर्च का पूरा ब्योरा मांगा है. किन-किन चीजों में कितनी राशि खर्च हुई है और बैंक खातों में कितनी राशि शेष बची है, इन सबकी जानकारी भी मांगी है.
एसडीओ ने एसबीआइ हरमू शाखा में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के खातों को बंद कर दिया है. उन खातों में पूर्व एसडीओ अमित कुमार व दीपक अग्रवाल के हस्ताक्षर थे. उन हस्ताक्षरों को भी खत्म कर दिया है. अब उन खातों का संचालन डीसी मनोज कुमार व एसडीओ भोर सिंह यादव के अधीन होगा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक पूरी जानकारी नहीं मिलेगी तब तक बैंक से राशि की निकासी नहीं होगी. जानकारी के अनुसार पहाड़ी मंदिर विकास समिति के नाम से करीब आधे दर्जन खाते हैं. पहाड़ी मंदिर में आमद व निर्गमन से संबंधित दस्तावेज नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि पहाड़ी मंदिर से संबंधित जितने भी खाते हैं, उसमें कितनी राशि है, इसमें पूरी पारदर्शिता रहनी चाहिए.
पूर्व एसडीओ के नाम पर एतराज
पहाड़ी मंदिर पर रह रहे कर्मचारियों और पुजारियों से एसडीओ ने पूछा कि अमित कुमार एसडीओ नहीं हैं, तो फिर यहां ओएसडी के पद में उनका नाम कैसे है? उन्होंने पहाड़ी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी सील करा दिया है. पहाड़ह मंदिर में करीब 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. एक कैमरा मुख्य मंदिर में भी लगाया गया था.
एसडीओ ने पूछा : झंडा में कितना पैसा खर्च हुआ, खातों के पैसे का क्या हुआ?
एसडीओ ने पहाड़ी मंदिर में पुजारियों से संबंधित भी जानकारी मांगी है. उन्होंने समिति के सदस्यों से पूछा है कि मंदिर में जिन पुजारियों का रखा गया है, उसमें क्या प्रक्रियाएं अपनायी गयी थी? एसडीओ ने समिति से यह भी पूछा है कि पहाड़ी पर जो मास्ट और झंडा लगाया गया है, उसमें कितना खर्च हुआ और खातों में जमा राशि का क्या हुआ? उन्हाेंने इससे संबंधित सभी दस्तावेज भी मांगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें