22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा: पिछड़ी जाति मोरचा के कार्यक्रम में सीएम बोले, सरकार और जनता के बीच की कड़ी बनें

रांची/पिस्कानगड़ी: झारखंड प्रदेश भाजपा पिछड़ी जाति मोरचा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह मिलन समारोह शुक्रवार को नगड़ी के टिकराटोली हुआ. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा पिछड़ी जाति मोरचा के कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा से जुड़ कर सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करें, ताकि विकास की […]

रांची/पिस्कानगड़ी: झारखंड प्रदेश भाजपा पिछड़ी जाति मोरचा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह मिलन समारोह शुक्रवार को नगड़ी के टिकराटोली हुआ. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा पिछड़ी जाति मोरचा के कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा से जुड़ कर सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करें, ताकि विकास की किरण राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.

इसी सोच और विचारधारा के चलते भाजपा आज राज्य व देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक शक्ति बन गयी है. कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रारद मुखर्जी के आदर्शों को अपना कर सरकार के नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं. झारखंड में पहली बार पिछड़ी जाति मोरचा का गठन किया है. कार्यकर्ता मोरचे के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करें.
मोरचा के के प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए लोकसभा से बिल पास कराया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेपीएससी विवाद का निष्पादन करते हुए ओबीसी को न्याय दिलाने का कार्य किया है. इस अवसर पर पार्टी के महामंत्री दीपक प्रकाश, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, मंत्री नीरा यादव, विधायक अनंत ओझा, योगेश्वर महतो बाटूल, बिरंची नारायण ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष अमरदीप यादव, संचालन महामंत्री शशिभूषण भगत व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री ईश्वरचंद्र प्रजापति ने किया. मौके पर रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, नम्रता भारती, शिव प्रसाद साहू, दिलीप कुमार स्वर्णकार, प्रेम वर्मा, वीरेंद्र यादव, डॉ उमेश गुप्ता, फिरंगी साव, मुन्ना जायसवाल, चूड़ामनी महतो, दौलतराम केसरी सहित बड़ी संख्या में मोरचा के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें