चान्हो: केंद्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने शुक्रवार को एनएच-75 पर कटैया पतरा के समीप नवनिर्मित जलेश्वर धाम के प्रवेशद्वार का उदघाटन किया. प्रवेशद्वार का निर्माण सांसद मद से ही किया गया है.
मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएच-75 पर प्रवेशद्वार के निर्माण से यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को जलेश्वर धाम तक पहुंचने के रास्ते की जानकारी मिलेगी व इसकी ख्याति और बढ़ेगी. बगैर लाल बत्ती के ही उदघाटन स्थल पर पहुंचे सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआइपी कल्चर को समाप्त करने के लिए वाहनों से लाल बत्ती हटा कर सराहनीय कार्य किया है.
प्रजातंत्र में सभी खास हैं और सभी आम भी हैं. उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की बात कही. बाद में केंद्रीय मंत्री जलेश्वर धाम भी गये व वहां बाबा जलेश्वर की पूजा-अर्चना की. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, दीनानाथ मिश्रा, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, जिला 20 सूत्री सदस्य सफीक अंसारी, सोनी तबस्सुम, लवनाथ साही, सफीक आलम, बिहारी साहू, सतनंद सिंह, रामनंदन प्रसाद, नितेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.