रांची: इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर, चार्टर्ड प्लेन पर भी प्रशासन की नजर होगी. इसके लिए सभी उपायुक्तों व एसपी को जवाबदेही सौंपी गयी है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने सभी उपायुक्तों को पत्र के माध्यम से आगाह कर दिया है. यह पत्र अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हिमानी पांडेय ने आदेश जारी किया है.
उन्होंने कहा है कि चूंकि, चुनाव का समय है और इस दौरान कई हेलीकॉप्टर, निजी चार्टर्ड विमान व सरकार द्वारा भाड़े पर लिये गये चार्टर्ड विमान का उपयोग होगा. काफी संख्या में उम्मीदवार या उनकी पार्टियों द्वारा इसका उपयोग किया जायेगा. दूर-दराज गांवों में या अनधिकृत हेलीपैड व एयरपोर्ट का इस्तेमाल न किया जाये, इस पर जिला दंडाधिकारी व एसपी नजर रखेंगे.