रांची: झामुमो जमशेदपुर से नये चेहरे की तलाश में है. सविता महतो के इनकार के बाद पार्टी ने चंपई सोरेन, विद्युत वरण महतो. मोहन कर्मकार को लेकर विचार-विमर्श हुआ. खबर है कि आरंभ में चंपई सोरेन चुनाव लड़ना चाहते थे, पर अब वह अपना कदम पीछे खींच रहे हैं.
दूसरी ओर विद्युत वरण महतो भी लोकसभा का चुनाव झामुमो के टिकट पर नहीं लड़ना चाहते. पार्टी की लिस्ट में आस्तिक महतो का भी नाम है. मंगलवार को हुई बैठक में अब टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी निरूप मोहंती पर पार्टी में चर्चा चल रही है.
श्री मोहंती टाटा स्टील में लंबे समय से कार्यरत थे. सेवानिवृत्ति के बाद वह राजनीति में जाने के इच्छुक बताये जाते हैं. पर उचित पार्टी की तलाश में है. वर्ष 2009 में भी बीएसपी ने उन्हें टिकट देने का प्रयास किया था. बताया जा रहा है कि इस बार झामुमो में उनके नाम पर सहमति बन सकती है. बताया गया कि उनसे बातचीत की जा रही है. यही वजह है कि जमशेदपुर सीट की घोषणा की नहीं की गयी. दो से तीन दिनों में जमशेदपुर सीट से प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी.