Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना : …तो सच होगा बेघरों के आशियाने का सपना
लोगों को कॉलोनी बनाकर देगी राज्य सरकार रांची : अगर आप रांची नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास अपना पक्का मकान नहीं है, तो राज्य सरकार आपको घर बना कर देगी. ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के बनाये जायेंगे. इच्छुक शहरवासियाें से रांची नगर निगम ने आवेदन मांगा है. शहरवासी अपने आवेदन […]
लोगों को कॉलोनी बनाकर देगी राज्य सरकार
रांची : अगर आप रांची नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास अपना पक्का मकान नहीं है, तो राज्य सरकार आपको घर बना कर देगी. ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के बनाये जायेंगे. इच्छुक शहरवासियाें से रांची नगर निगम ने आवेदन मांगा है. शहरवासी अपने आवेदन 19 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक रांची नगर निगम के 55 वार्डों में जमा कर सकते हैं.
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. साथ ही राजधानी के अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जुड़ कर लाभ उठाने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार बेघर लोगों को कॉलोनी बना कर रहने के लिए देगी. इसके तहत सरकार के द्वारा एचइसी व कांके में जमीन चिह्नित की गयी है. लाभुकों के संख्या के हिसाब से इन जमीनों में आवास निर्माण कर उसे आवंटित किया जायेगा.
इन लोगों को मिलेगा आवास : इस योजना का लाभ ऐसे लाभुकों को ही मिलेगा, जिनके पास पूरे भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं है. योजना का लाभ राजधानी में जुलाई 2015 तक अाकर रहनेवाले लोगों को ही मिलेगा. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को प्रमाण पत्र भी देना होगा. साथ ही लाभुक को अपने आय से संबंधित कागजात भी आवेदन पत्र के साथ भरने होंगे.
ऐसे करें आवेदन : इसके लिए आवेदक को अपने वार्ड कार्यालय में जाकर फॉर्म प्राप्त करना है. इसमें उन्हें अपने फोटो ग्राफ के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व स्व घोषणा/शपथ पत्र के साथ आवेदन पत्र को भरना है. आवेदन पत्र में लाभुक को बैंक की विवरणी के साथ पासबुक की छायाप्रति भी लगानी होगी. विस्तृत जानकारी के लिए योजना के कंसल्टेंट मेसर्स दारा साॅ एंड कंपनी के निशार के फोन नंबर 9308672586 व विनोद के मोबाइल नंबर 9431594691 पर शहर के लोग संपर्क कर सकते हैं.
एक फ्लैट में दो बेडरूम एक बरामदा और बाथरूम का निर्माण किया जायेगा
जिनका भारतवर्ष में कहीं भी पक्का मकान नहीं है उन्हीं को मिलेगा लाभ
पहले फेज में घर की जरूरत का आकलन करने के लिए होगा सर्वे
दो कैटेगरी में बनेंगे फ्लैट, दारा साव कंपनी को मिला सर्वे का जिम्मा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement