मुख्यमंत्री जनसंवाद. गुमला एसपी को शोकॉज, सीएम के सचिव ने दिया निर्देश
शिकायतों की हुई समीक्षा
रांची : मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने गुमला जिले के भभरी में दुष्कर्म के बाद दादी-पोती की हत्या मामले में छह माह के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जानकारी ली. साथ ही जांच में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखने का निर्देश दिया.
दोहरे हत्याकांड में श्री बर्णवाल ने गुमला के पुलिस अधीक्षक से शोकॉज किया है. उनसे पूछा गया है कि ऐसे गंभीर मामले में भी इतनी लापरवाही क्यों बरती गयी ? श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान 10 शिकायतों की समीक्षा की गयी.
बेसमेंट में बने अवैध निर्माण को करें सील
रांची के हरमू रोड में जैन भवन के पीछे नवनिर्मित अपार्टमेंट ऋषभ टावर के मालिक प्रदीप कुमार द्वारा बेसमेंट में पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं देने की जगह कार्यालय खोल दिया गया है. श्री बर्णवाल ने बेसमेंट को सील करने का निर्देश दिया.
सभी उपायुक्तों को पत्र लिखने का निर्देश
मुख्यमंत्री के सचिव ने डोभा का निर्माण कार्य पूर्ण कर देने के बावजूद उन्हें राशि का भुगतान करने में लापरवाही बरतने को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस संदर्भ में सभी उपायुक्तों को पत्र लिखें कि डोभा निर्माण के बाद राशि का भुगतान नहीं करनेवाले जिला भू-संरक्षण पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
हजारीबाग व गोड्डा के नोडल अफसर को शोकॉज
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही बरतने व लगातार निर्देश के बावजूद बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण हजारीबाग व गोड्डा जिले के नोडल पदाधिकारी को शोकॉज किया. वहीं बेहतर प्रदर्शन के लिए पाकुड़ के नोडल पदाधिकारी को भी एक सप्ताह की मोहलत दी गयी. इस दौरान लोहरदगा के अपर समाहर्ता की सराहना की गयी.
क्यों न पदाधिकारी को निलंबित किया जाये
दुमका जिले के सुखजोरा निवासी सुबोजित सरकार को डोभा निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद भी पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इससे नाराज श्री बर्णवाल ने इस लापरवाही के लिए जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी को शोकॉज करते हुए पूछा है कि क्यों नहीं उन्हें निलंबित कर दिया जाये? उन्होंने जिला नोडल पदाधिकारी को शनिवार से पहले इस मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया.
वेतन काट कर करायें मानदेय का भुगतान
सिमडेगा जिले में एमएसडीपी के तहत सात प्रखंड स्तरीय सुविधादाताओं की नियुक्ति संविदा पर की गयी थी. इनसे कार्य करा कर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के सचिव ने कल्याण विभाग के नोडल पदाधिकारी को सिमडेगा डीसी से इस बाबत जानकारी लेने को कहा. उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी के वेतन से सुविधादाताओं के मानदेय का भुगतान कराने का भी निर्देश दिया.
धनबाद व हजारीबाग के अपर समाहर्ता को शोकॉज
धनबाद व हजारीबाग जिले में लंबित शिकायतों का निष्पादन समय पर नहीं करने के कारण दोनों जिलों के अपर समाहर्ता को शोकॉज किया गया है. समीक्षा के दौरान बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इस पर श्री बर्णवाल ने पूछा कि थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? श्री वर्णवाल ने हजारीबाग के अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की से पूछा है कि उनके स्तर पर इतने मामले लंबित क्यों रहते हैं?