रांची : एआइफुक्टो के आह्वान पर झारखंड के विवि के शिक्षक 19 अप्रैल को मांग दिवस मनायेंगे. सातवें वेतनमान की पुनरीक्षण समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर विवि शिक्षक अड़े हुए हैं. फेडरेशन अॉफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन अॉफ झारखंड (फुटाज) के महासचिव डॉ मिथिलेश ने कहा है कि झारखंड के विवि मांग दिवस के साथ-साथ यहां के विवि में ट्रेजरी से वेतन भुगतान के विरोध में 19 अप्रैल से ही काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. विवि के सभी शिक्षक 26 अप्रैल तक काला बिल्ला लगायेंगे.
इसकी शुरुआत 19 अप्रैल को एसएस मेमोरियल कॉलेज से दिन के 11.30 बजे से की जायेगी. इसके बाद फुटाज व रूक्टा के शिक्षक प्रतिनिधि अन्य महाविद्यालयों का दौरा करेंगे तथा उन्हें आंदोलन की जानकारी देंगे.