Advertisement
आयोग के समक्ष विस के 140 सहायकों ने रखा पक्ष
प्रभारी सचिव भी जांच आयोग के समक्ष पहुंचे, 21 को फिर बैठेगा आयोग रांची : विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच कर रहे विक्रमादित्य आयोग के समक्ष विधानसभा के 140 सहायकों ने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखा़ आयोग ने विधानसभा में पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम के समय नियुक्त हुए करीब 150 सहायकों को […]
प्रभारी सचिव भी जांच आयोग के समक्ष पहुंचे, 21 को फिर बैठेगा आयोग
रांची : विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच कर रहे विक्रमादित्य आयोग के समक्ष विधानसभा के 140 सहायकों ने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखा़ आयोग ने विधानसभा में पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम के समय नियुक्त हुए करीब 150 सहायकों को खुद या फिर अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था़ सहायकों की नियुक्ति को लेकर अनियमितता की बात सामने आयी थी़ इधर, सहायकों के अधिवक्ताओं ने आयोग से हाइकोर्ट में दायर याचिका, आयोग के गठन की अधिसूचना और सहायकों पर लगे आरोप से संबंधित दस्तावेज की मांग की़ हाइकोर्ट में मामला दायर करनेवाले ईश्वरचंद जायसवाल की आेर से भी आयोग के समक्ष कई दस्तावेज उपलब्ध कराये गये़
आयोग ने हाइकोर्ट में दायर की गयी जनहित याचिका से संबंधित दूसरे दस्तावेज की मांग की़ श्री जायसवाल की ओर से कहा गया कि इससे संबंधित दस्तावेज की सत्यापित कॉपी कोर्ट से मांगी गयी है़ इसके बाद आयोग ने 21 अप्रैल तक का समय दिया़ प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह भी आयोग के समक्ष हाजिर हुए थे़ वहीं, स्पीकर की ओर से अधिवक्ता विनोद साहू पक्ष रखने के लिए पहुंचे थे़
आयोग का कहना था कि उनके सामने समय की बाध्यता है़ 25 जून तक इस मामले में जांच पूरी करनी है़ पहले 140 सहायकों को बुलाया जाना था, लेकिन हाइकोर्ट के निर्देश के बाद 578 नियुक्त लोगों से पूछताछ करनी है़
इसमें समय लगेगा, इसलिए संबंधित पक्ष भी सहयोग करे़ आयोग की ओर से कहा गया कि एक साथ वह 50 लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलायेगा़ आयोग के कार्यालय में जगह पर्याप्त नहीं है़ ऐसे में किसी बड़ी जगह की आवश्यकता है़ प्रभारी सचिव ने बताया कि विधानसभा के कॉफ्रेंस हॉल में सुनवाई की व्यवस्था की जा सकती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement