10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपाल सिंह स्टेडियम बचाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

रांची : शहर की हृदयस्थली में बसे जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए सोमवार को शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा जयपाल सिंह स्टेडियम से कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से प्रारंभ होकर कचहरी चौक से होते हुए वापस स्टेडियम के मुख्य द्वार के समक्ष पहुंचा.यहां स्टेडियम परिसर में शहीद जयपाल […]

रांची : शहर की हृदयस्थली में बसे जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के लिए सोमवार को शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा जयपाल सिंह स्टेडियम से कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से प्रारंभ होकर कचहरी चौक से होते हुए वापस स्टेडियम के मुख्य द्वार के समक्ष पहुंचा.यहां स्टेडियम परिसर में शहीद जयपाल सिंह की प्रतिमा के समक्ष कैंडल रख कर स्टेडियम को बचाने का संकल्प लिया गया.
साथ ही सरकार से मांग की गयी कि इस स्टेडियम का उपयोग केवल खेल के मैदान के रूप में किया जाये. वहीं बारी पार्क को आेपेन स्पेस के रूप में रखने की मांग की गयी. कैंडल मार्च में विकास सिंह, आरपी शाही, केके साबू, अरुण खेमका, डॉ विष्णु राजगढ़िया, आदित्य विक्रम जायसवाल, पवन शर्मा, दीपक मारू, संतोष अग्रवाल, श्याम सुंदर, नितीश प्रियदर्शी, डॉ सुनीता, सुनील माथुर, प्रफुल्ल दत्ताणी, नीलेश चंद्रा, दीपेश निराला, राजेश दास, पूनम आनंद सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.
कल बनायी जायेगी रणनीति : जयपाल सिंह स्टेडियम को खेल के मैदान के रूप में विकसित करने व बारी पार्क को ओपेन स्पेस रखे जाने को लेकर 19 अप्रैल को स्टेडियम परिसर में एक बैठक रखी गयी है. इस बैठक में मैदान को बचाने को लेकर आगे की रणनीति तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें