रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस माेहल्ला इवेंट रविवार को कांके रोड स्थित काेयला विहार संस्कृति अपार्टमेंट में हुआ. फन, मस्ती से भरपूर इस इवेंट में लोगों ने जम कर मस्ती की. रंजन फैमिली ने नंबर वन का खिताब जीता. इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा व गिफ्ट प्रायोजक लवसंस मॉल है. बच्चों, महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग इवेंट कराये गये. इशिका को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में संस्कृति अपार्टमेंट के सचिव रोहितराजीव रंजन व आशुतोष द्विवेदी के अलावा प्रेमसंस होंडा की ओर से परमात्मा यादव व मनीष कुमार, प्रेमसंस मोटर की ओर से ऋषि केसरी व लवसंस मॉल के मोजिबुल हसमत मौजूद थे.
परिणाम
पेंटिंग प्रतियोगिता : यावना साहू, पंखुड़ी रंजन व अंजिका.
डांस प्रतियोगिता : अयुषिका, पीहू, अंजिका. सांत्वना पुरस्कार : पंखुड़ी.
बैलून फोड़ो प्रतियोगिता : पंखुड़ी रंजन, तिरूमाला व वेंदांश.
पासिंग द बॉल प्रतियोगिता (महिला): रितिका अग्रवाल, रेशमी व रंजना रंजन.
पासिंग द बॉल प्रतियोगिता (बच्चा) : निलंजना, शाहिद व सुरभि सिंह.
बॉल बैलेंसिंग : रितिका, अनामिका व प्रेमलता.
मेमोरी गेम : रितिका, नीतू व प्रेमलता.
सिंगिंग : प्रदीप, पंखुड़ी व सुरेश. सांत्वना : ध्रुव व तिरू.
विशेष पुरस्कार : इशिका.
म्यूजिकल चेयर : पंखुड़ी, स्नेहा व आयुषिका.
डम सेरा : पंखुड़ी, नीलांजना व यावना.